वेडिंग फंक्श्न में मैचिंग ड्रेस में ऐश्वर्या और आराध्या
नई दिल्ली:
ऐश्वर्या राय की खूबसूरती, स्टाइल, फैशन च्वॉइस और खिलखिलाती हंसी का हर कोई कायल है. बात चाहे अवॉर्ड फंक्शन की हो या किसी बॉलीवुड पार्टी की, ऐश्वर्या हमेशा ही बेहद दिलकश और ग्लैमरस लगती हैं. और तो और शादी-ब्याह के
मौकों पर उनका ट्रेडिशनल अवतार भी किसी राजकुमारी से कम नहीं होता. अब तो इन पार्टियों में उनकी बेटी आराध्या भी खूब साथ देने लगी हैं. हाल ही में ऐश्वर्या एक शादी में बेटी के साथ पहुंची वो भी मैचिंग आउटफिट में. इससे पहले मां-बेटी की ये प्यारी जोड़ी कान फिल्म फेस्टिवल में एक-जैसे कपड़ों में नजर आ चुकी है.
कान में ऐश्वर्या का अबतक का सफर: कभी लूटी वाहवाही तो कभी सुनने पड़े ताने
हाल ही में ऐश्वर्या बेटी आराध्या के साथ मैंगलोर में अपने कजिन की शादी में शरीक हुईं. लाल रंग की जरी वाली साड़ी वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. बेटी आराध्या ने भी अपनी मां की तरह लाल और गोल्डन रंग की ड्रेस पहनी थी:
बेटी की परवरिश पर बोलीं ऐश्वर्या- वह हमारे स्टारडम के बारे में सब जानती है
शादी में अपने रिश्तेदारों से मिलकर ऐश्वर्या काफी खुश नजर आ रही थीं:
जब चैरिटी इवेंट में ऐश्वर्या ने फोटोग्राफरों से कहा, 'यह कोई फिल्म प्रीमियर नहीं'
इस वीडियो में देखिए कैसे ऐश्वर्या अपने सभी रिश्तेदारों से खुशी-खुशी मिल रही हैं:
वेडिंग में दिखा Bachchan & Family का रॉयल अंदाज
आपको बता दें कि कान फिल्म फेस्टिवल के दौरान अमिताभ बच्चन ने ऐश्वर्या और आराध्या की ऐसी ही मैचिंग आउटफिट वाली एक फोटो ट्विटर पर शेयर की थी:
VIDEO: दांतों के साथ ही मसूड़ों की देखरेख भी है जरूरी
मौकों पर उनका ट्रेडिशनल अवतार भी किसी राजकुमारी से कम नहीं होता. अब तो इन पार्टियों में उनकी बेटी आराध्या भी खूब साथ देने लगी हैं. हाल ही में ऐश्वर्या एक शादी में बेटी के साथ पहुंची वो भी मैचिंग आउटफिट में. इससे पहले मां-बेटी की ये प्यारी जोड़ी कान फिल्म फेस्टिवल में एक-जैसे कपड़ों में नजर आ चुकी है.
कान में ऐश्वर्या का अबतक का सफर: कभी लूटी वाहवाही तो कभी सुनने पड़े ताने
हाल ही में ऐश्वर्या बेटी आराध्या के साथ मैंगलोर में अपने कजिन की शादी में शरीक हुईं. लाल रंग की जरी वाली साड़ी वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. बेटी आराध्या ने भी अपनी मां की तरह लाल और गोल्डन रंग की ड्रेस पहनी थी:
बेटी की परवरिश पर बोलीं ऐश्वर्या- वह हमारे स्टारडम के बारे में सब जानती है
शादी में अपने रिश्तेदारों से मिलकर ऐश्वर्या काफी खुश नजर आ रही थीं:
जब चैरिटी इवेंट में ऐश्वर्या ने फोटोग्राफरों से कहा, 'यह कोई फिल्म प्रीमियर नहीं'
ऐश्वर्या अपने रिश्तेदारों से बेटी आराध्या को भी मिलवा रही थीं:My Grandma & other relatives meeting Ash. pic.twitter.com/ulHWZw12kL
— Od (@odshek) December 2, 2017
Aishwarya at the wedding pic.twitter.com/mCfFkFbZE9
— Aishwarya Rai Lover (@Ani_Loves_Aish) December 3, 2017
इस वीडियो में देखिए कैसे ऐश्वर्या अपने सभी रिश्तेदारों से खुशी-खुशी मिल रही हैं:
वेडिंग में दिखा Bachchan & Family का रॉयल अंदाज
आपको बता दें कि कान फिल्म फेस्टिवल के दौरान अमिताभ बच्चन ने ऐश्वर्या और आराध्या की ऐसी ही मैचिंग आउटफिट वाली एक फोटो ट्विटर पर शेयर की थी:
बहरहाल, हमें तो ऐश्वर्या और आराध्या का ये मैचिंग-मैचिंग अवतार खूब पसंद आया. अगर आपकी भी कोई बेटी है तो आप भी मां-बेटी के मैचिंग आउटफिट से इंस्पायर हो सकती हैं.T 2434 - Bahurani aur hamari Rani .. !!! pic.twitter.com/slqauAt9GJ
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 24, 2017
VIDEO: दांतों के साथ ही मसूड़ों की देखरेख भी है जरूरी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं