विज्ञापन

मार्शल आर्ट फिल्मों के शौकीनों के लिए गुड न्यूज, जैकी चैन से ब्रूस ली तक की 100 फिल्मों को चमकाएगा AI

चीन ने मार्शल आर्ट फिल्मों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. जैकी चैन से लेकर ब्रूस ली जैसे सुपरस्टार्स की फिल्मों को AI के जरिये रिस्टोर किया जाएगा.

मार्शल आर्ट फिल्मों के शौकीनों के लिए गुड न्यूज, जैकी चैन से ब्रूस ली तक की 100 फिल्मों को चमकाएगा AI
AI से रिस्टोर होंगी 100 फिल्में, जैकी चैन से ब्रूस ली तक सबकी फिल्में शामिल
prime video
नई दिल्ली:

27वें शंघाई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में, चाइना फिल्म फाउंडेशन और इसके साझेदारों ने कुंग फू फिल्म हेरिटेज प्रोजेक्ट के तहत दो प्रमुख AI आधारित पहलों की शुरुआत की: AI का उपयोग करके 100 क्लासिक मार्शल आर्ट्स फिल्मों को रीस्टोर करने की एक बड़ी कोशिश और दुनिया की पहली पूरी तरह से AI निर्मित एनिमेटेड फीचर फिल्म को पेश किया गया. एएनआई के मुताबिक इसकी जानकारी वैरायटी ने दी है. वैरायटी के अनुसार, रेस्टोरेशन प्रोजेक्ट का उद्देश्य 100 ऐतिहासिक कुंग फू फिल्मों को डिजिटल रूप से रीमास्टर्ड करना है, जिसमें AI का उपयोग करके इमेज, साउंड और ओवरऑल प्रोडक्शन क्वालिटी को बेहतर करना है. इसके साथ ही मूल कहानी और उसकी खूबसूरती को भी संरक्षित रखना है.

चाइना फिल्म फाउंडेशन के अध्यक्ष झांग किलिन ने वैरायटी के हवाले से कहा, 'ब्रूस ली से लेकर जैकी चैन तक, ‘क्राउचिंग टाइगर, हिडन ड्रैगन' से ‘वुल्फ वॉरियर' तक, इन फिल्मों ने दुनिया को चीनी लोगों की जीवटता और भावना दिखाई है. ये हमारी सिनेमाई पहचान हैं.' वैरायटी के अनुसार, AI रेस्टोरेशन के लिए चुनी गई फिल्मों में फीस्ट ऑफ फ्यूरी, द बिग बॉस, वन्स अपॉन अ टाइम इन चाइना और ड्रंकन मास्टर शामिल हैं. कैनक्सिंग मीडिया के अध्यक्ष तियान मिंग ने पुष्टि की कि इस रेस्टोरेशन प्रोजेक्ट के पहले चरण में 10 फिल्मों को प्राथमिकता दी जाएगी.

चाइना फिल्म फाउंडेशन ने एक नई एनिमेटेड फीचर फिल्म, ‘अ बेटर टुमॉरो: साइबर बॉर्डर' को पेश कया, जिसे दुनिया की पहली पूरी तरह से AI निर्मित एनिमेटेड फीचर फिल्म के रूप में प्रस्तुत किया गया. यह फिल्म फुल स्टैक AI पाइपलाइन का उपयोग करके बनाई गई है, जिसमें स्क्रिप्टिंग, मॉडलिंग, एनिमेशन और रेंडरिंग शामिल हैं. निर्माता झांग किंग ने कहा, 'यह पूरी एनिमेटेड फीचर केवल 30 लोगों द्वारा बनाई गई थी. AI ने रचनात्मकता और कार्यान्वयन के बीच की बाधा को तोड़ दिया है. प्रोडक्शन चक्र वर्षों से घटकर महीनों में आ गया है.' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com