विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2015

'अहिल्या' एक पौराणिक किरदार का मॉडर्न इंटरप्रेटेशन है : राधिका आप्टे

'अहिल्या' एक पौराणिक किरदार का मॉडर्न इंटरप्रेटेशन है : राधिका आप्टे
फिल्म अहिल्या की तस्वीर
नई दिल्ली: अभिनेत्री राधिका आप्टे इन दिनों फिल्म 'अहिल्या' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं, इस फिल्म में उनका किरदार एक बड़ी उम्र के व्यक्ति की युवा पत्नी का है, जो अपने पति के साथ मिलकर विवाहेतर संबंध स्थापित करती है।

सुजॉय घोष द्वारा बनाई यह शॉर्ट फिल्म धार्मिक ग्रंथ रामायण पर आधारित है, जिसमें काफी हद तक नारीवादी और अलौकिक घुमाव दिया गया है।     

एनडीटीवी से फोन पर अपने किरदार के बारे में बात करते हुए 29 साल की राधिका ने बताया कि, 'मैंने यह रोल इसलिए चुना क्योंकि यह एक ऐसा किरदार था, जो मैंने पहले कभी नहीं निभाया था। इस किरदार में जो छुपा हुआ कामोत्तेजक आकर्षण और एक पौराणिक कहानी को जिस आधुनिक तरह से इंटरप्रेट किया गया है, वह मुझे काफी दिलचस्प लगा।'     

राधिका आगे कहती हैं, 'फिल्म में गौतम की पत्नी अहिल्या का किरदार निभाना मेरे लिए काफी उत्साहजनक था, मैं और सुजॉय लंबे समय से एक-दूसरे के साथ काम करने की कोशिश कर रहे थे और ये एक अच्छा मौका था।'

राधिका के अनुसार, 'फिल्म में दूसरे पुरुष के साथ संबंध बनाने के लिए औरत को दोषी नहीं ठहराया गया है बल्कि इंद्र यानि उस पुरुष को दोषी ठहराया गया है, जो उसके पति का भेष बदलकर उससे संबंध स्थापित करता है, फिल्म में यह बताया गया है कि जीवन में सब-कुछ ब्लैक एंड व्हाइट नहीं होता।'  

राधिका को लगता है कि हमारे यहां जो भी पौराणिक और पारंपरिक कहानियां हैं, उन्हें मॉडर्न इंटरप्रेटेशंस यानी आधुनिक तरीके से फिर से कहा जाना चाहिए क्योंकि, 'हमारे यहां कि कुछ पौराणिक कहानियां अपने समय से काफी आगे की हैं। ये कहानियां काफी जटिल और कई परतों में होने के बाद भी उस समय के हमारे समाज के बारे में बताती हैं। उन कहानियों की आज के आधुनिक समाज के हिसाब से की गई विवेचना काफी दिलचस्प होती है।'

देखें फिल्म यहां :



बता दें कि राधिका अब केतन मेहता की फिल्म ‘मांझी- दि माउंटन मैन’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नीला माधव पांडा की फिल्म ‘कौन कितने पानी में’ में कुणाल कपूर के साथ दिखाई देंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अहिल्या, राधिका आप्टे, फिल्म, रामायण, Ahilya, Radhika Apte, Film, Ramayan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com