विज्ञापन

Khans के लाडलों को टक्कर दे रहे अहान, एक बॉक्स ऑफिस पर हो चुका ढेर तो दो को ओटीटी ने दिया का सहारा

अब अहान पांडे ने करियर की शुरुआत की है तो ये भी देखा जाएगा कि उनके साथ वाले क्या कर रहे हैं. एक शुरुआत के तौर पर अहान अपनी जगह बनाने में कामयाब दिख रहे हैं या नहीं.

Khans के लाडलों को टक्कर दे रहे अहान, एक बॉक्स ऑफिस पर हो चुका ढेर तो दो को ओटीटी ने दिया का सहारा
हिट रही अहान की शुरुआत
नई दिल्ली:

अहान पांडे का बॉलीवुड डेब्यू 'सैय्यारा' इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. इस यंग एक्टर ने अपनी पहली ही फिल्म में अपनी परफॉर्मेंस से सभी को हैरान कर दिया है. अहान पांडे, अनन्या पांडे के कजन और चंकी पांडे के भतीजे हैं. वह चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे के बेटे हैं. अहान की फिल्म सैय्यारा 18 जुलाई को रिलीज हुई और इसने शानदार शुरुआत की. पहले ही दिन, अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस फिल्म ने बड़े सितारों की फिल्मों के कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए. सोशल मीडिया पर भी फैन्स सैय्यारा और अहान के बारे में सिर्फ अच्छी बातें ही कह रहे हैं. इन सबके बीच चंकी पांडे ने अहान की सक्सेस पर एक मजेदार रिएक्शन दिया है. उन्होंने एक पोस्ट रीपोस्ट किया जिसमें खान्स और कपूर्स का जिक्र था.

क्या चंकी पांडे ने कपूर और खान पर तंज कसा?

ट्रेड एक्सपर्ट जोगिंदर टुटेजा ने हाल ही में चंकी पांडे, अहान पांडे और अनन्या पांडे की एक तस्वीर शेयर की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि ये 'आउट ऑफ सिलेबस' हैं और इनडायरेक्टली खान्स और कपूर्स पर तंज कसा. उन्होंने लिखा, "कपूर्स और खान्स की दुनिया में, पांडेज आउट ऑफ सिलेबस निकले और आई एन नॉट जोकिंग!!!!" यह बात चंकी पांडे ने नोटिस की और फिर इसे अपनी इंस्टा स्टोरीज पर रीपोस्ट किया. 

चंकी पांडे ने इंस्टा पर शेयर की थी ये स्टोरी

चंकी पांडे ने इंस्टा पर शेयर की थी ये स्टोरी

चंकी पांडे की यह सोशल मीडिया एक्टिविटी रेडिट पर भी पहुंच गई और अब नेटिजन्स पांडेज का कम्पैरिजन खान्स और कपूर्स से करने में बिजी हैं. पोस्ट पर एक कमेंट में लिखा था, "वह सही कह रहे हैं. उनके बच्चे बाकियों से कहीं बेहतर एक्टिंग करते हैं." एक ने लिखा, "हालांकि वह गलत नहीं है...... भले ही मुझे अनन्या पसंद नहीं है, लेकिन वह अपने जमाने की सबसे सक्सेसफुल एक्ट्रेस हैं. 

सैय्यारा बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

सैय्यारा की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट की बात करें तो सिर्फ दो दिनों में ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दो दिन में ग्रॉस 48.25 करोड़ रुपये की कलेक्शन कर ली है. फिल्म लगातार आगे बढ़ रही है और इसके आगे और अच्छी कमाई करने की उम्मीदें हैं.

खान्स को कैसे टक्कर दे रहे अहान ?

अब अगर कॉम्पिटीशन की बात करें तो कम्पैरिजन होगा शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान, सैफ अली खान के लाडले इब्राहिम अली खान और आमिर खान की आंखों के नूर जुनैद खान से. बॉक्स ऑफिस को देखते हुए बात करें तो इनमें से दो खान तो अभी तक बॉक्स ऑफिस पर आए ही नहीं हैं. आर्यन खान बतौर डायरेक्टर करियर की शुरुआत करेंगे. उनकी वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर आएगी. वहीं इब्राहिम अली खान ने फिल्म नादानियां से डेब्यू किया. ये भी एक नेटफ्लिक्स रिलीज थी. अब अगर जुनैद की बात करें तो डेब्यू तो उनका ओटीटी से रहा था (महाराज) जिसे काफी पसंद भी किया गया लेकिन जब लवयापा के साथ बॉक्स ऑफिस पर आए तो बुरी तरह फेल रहे थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com