विज्ञापन

आमिर-शाहरुख के बाद सलमान खान की जिंदगी में भी आएगी गौरी? भाईजान को घर बसाने की टिप्स देने पर क्या बोल गए मिस्टर परफेक्शनिस्ट

शाहरुख खान की पत्नी गौरी, अब आमिर खान की गर्लफ्रेंड का नाम भी है गौरी, क्या सलमान खान की जिंदगी में भी आएगी कोई गौरी? सुपरस्टार ने दिया जवाब.

आमिर-शाहरुख के बाद सलमान खान की जिंदगी में भी आएगी गौरी? भाईजान को घर बसाने की टिप्स देने पर क्या बोल गए मिस्टर परफेक्शनिस्ट
सलमान खान को घर बसाने की टिप्स देने पर बोले आमिर खान
नई दिल्ली:

इन दिनों आमिर खान की पर्सनल लाइफ चर्चा का विषय बनी हुई है. हाल ही में एक्टर ने अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसमें उन्होंने मीडिया के साथ एक बातचीत में अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से मिलवाया. वहीं फैंस मीडिया की मौजूदगी में उन्होंने बताया कि उनकी गर्लफ्रेंड बैंगलुरू से हैं और उनका एक 6 साल का बेटा भी है. वहीं वह आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के साथ काम कर रही हैं. इसी दौरान वहां मौजूद पत्रकारों ने जब मिस्टर परफेक्शनिस्ट की गर्लफ्रेंड गौरी के नाम को शाहरुख खान से जोड़ा तो सलमान खान की शादी पर भी बात आ गई. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि शाहरुख खान की पत्नी का नाम भी गौरी खान है. 

पैपराजी ने आमिर खान से पूछा, शाहरुख के पास गौरी है. आपके पास भी अब एक हैं. अब सलमान को भी... ' वहीं अन्य ने कहा, सलमान को भी गौरी ढूंढ लेनी चाहिए. इस पर आमिर ने कहा, क्यों नहीं? "सलमान क्या ढूंढेगा अब" उन्होंने आह भरते हुए कहा. हम अभी भी हार नहीं मान रहे हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनसे यह भी पूछा गया कि क्या सलमान ने उनसे और शाहरुख से घर बसाने के लिए कोई टिप्स ली हैं. इस पर आमिर ने कहा, "सलमान वही करेंगे जो उनके लिए अच्छा होगा."

गौरतलब है कि सलमान खान बॉलीवुड के एलिजेबल बैचलर हैं, जिनकी जिंदगी में कई बार प्यार ने दस्तक दी. लेकिन वह हमसफर बनने तक नहीं पहुंच पाया. वहीं सुपरस्टार के पिता सलीम खान ने एक पुराने इंटरव्यू में बेटे की शादी पर कहा, जब कमिटमेंट हो जाता है तो वो उसको कन्वर्ट करने की कोशिश करता है. उसमें अपनी मां ढूंढता है. वो तो मुमकिन नहीं है. वो सुबह स्कूल छोड़ने जाएगी. या सुबह उनका ब्रेकफास्ट बना रही है. शाम को उनका होमवर्क ले रही है. ये सभी घर में आम मां करती है. 

सलीम ने यह भी कहा कि सलमान का यह सोचना गलत था कि करियर के प्रति समर्पित महिला सिर्फ घर के कामों को ही संभालेगी. उनका मानना ​​था कि सलमान की प्रेमिका को उसके करियर के लक्ष्यों से वंचित नहीं किया जाना चाहिए और सलमान का मानना ​​था कि शादी के बाद उसे घर पर ही बैठना चाहिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com