विज्ञापन

11 साल के लंबे संघर्ष के बाद सैयारा से चमकी मोहित सूरी की किस्मत, इसलिए डायरेक्टर के लिए खास बनी फिल्म

सैयारा में दो नए चेहरे ऐसी ताजगी लेकर आए कि दर्शक भी टिकट खिड़की तक खिंचे चले आए. एक इमोशनल और रोमांटिक मूवी ने बड़े पर्दे और दर्शकों के बीच के प्यार को भी गाढ़ा कर दिया.

11 साल के लंबे संघर्ष के बाद सैयारा से चमकी मोहित सूरी की किस्मत, इसलिए डायरेक्टर के लिए खास बनी फिल्म
11 साल के लंबे संघर्ष के बाद सैयारा ने खोली मोहित सूरी
नई दिल्ली:

सैयारा मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर पसरा सन्नाटा तोड़ दिया है. साल की शुरुआत से लेकर अब तक कई बड़ी फिल्में और सुपर सितारों से सजी फिल्में रिलीज हुईं. लेकिन सैयारा में दो नए चेहरे ऐसी ताजगी लेकर आए कि दर्शक भी टिकट खिड़की तक खिंचे चले आए. एक इमोशनल और रोमांटिक मूवी ने बड़े पर्दे और दर्शकों के बीच के प्यार को भी गाढ़ा कर दिया. इसके साथ ही फिल्म डायरेक्टर मोहित सूरी के लिए भी ये फिल्म किसी खुशखबरी से ज्यादा ही साबित हुई है. क्योंकि, ये मूवी उनके लिए वो पल लेकर आई, जिसका वो बीते 11 सालों से इंतजार कर रहे थे.

Saiyaara Box Office Collection Day 4: सोमवार को भी सिनेमाघरों में हुई रुपयों की बारिश, सैयारा की चौथे दिन की कमाई ने चौंकाया

नौ साल लंबा इंतजार

मोहित सूरी ने सैयारा के साथ एक बार फिर ये साबित कर दिया है कि वो एक उम्दा डायरेक्टर हैं. लेकिन ये साबित करने के लिए उन्हें पूरे 11 साल इंतजार करना पड़ा. मोहित सूरी ने साल 2014 में एक विलेन नाम की मूवी डायरेक्टर की थी. श्रद्धा कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख की ये मूवी काफी हिट रही थी. लेकिन उसके बाद से ही मोहित सूरी एक अदद हिट मूवी के लिए तरसते रहे. इस बची उन्होंने हमारी अधूरी कहानी, हाफ गर्लफ्रेंड, मलंग जैसी फिल्में बनाईं. लेकिन कोई हिट नहीं रही. इतना ही नहीं एक विलेन की सीक्वल मूवी एक विलेन रिटर्न्स ने भी मोहित सूरी को निराश ही किया था. ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औसत या फ्लॉप ही साबित हुईं थीं.

सैयारा ने दिखाया कमाल

सैयारा मूवी के साथ मोहित सूरी का इंतजार खत्म हुआ है. कहते हैं इंतजार का यानी सब्र का फल मीठा होता है. वाकई मोहित सूरी ने भी ये बात सच ही महसूस की होगी. सैयारा में दो नए चेहरे दिखाई दे रहे हैं. कोई स्टार पावर साथ न होते हुए भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफोर्म कर रही है. और, लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सैयारा ने पहले दिन में ही 83 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com