विज्ञापन

दुनिया के सबसे हाईएस्ट पेड ने 6 साल से नहीं दी है कोई भी हिट फिल्म, फिर भी करता है टॉम क्रूज से ज्यादा कमाई

दुनिया का एक सबसे ज्यादा कमाई करने वाला एक्टर है. इस एक्टर ने 6 सालों से एक भी हिट फिल्म नहीं दी है और उसके बाद भी सबसे ज्यादा कमाई करता है.

दुनिया के सबसे हाईएस्ट पेड ने 6 साल से नहीं दी है कोई भी हिट फिल्म, फिर भी करता है टॉम क्रूज से ज्यादा कमाई
दुनिया के सबसे हाईएस्ट पेड ने 6 साल से नहीं दी है कोई भी हिट फिल्म
नई दिल्ली:

कोविड के बाद से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पूरी तरह से बदल गई है. कई सेलेब्स की फिल्में हिट ही नहीं हो पा रही हैं. हॉलीवुड एक्टर एडम सैंडलर ने भी 2019 में ही आखिरी हिट फिल्म दी थी. उनकी फिल्म अनकट जेम्स रिलीज हुई थी. 19 मिलियन डॉलर के बजट में बनी इस फिल्म ने 50 मिलियन डॉलर की कमाई की थी. उसके बाद से एडम ने एक भी हिट फिल्म नहीं दी है. वो पूरी तरह से नेटफ्लिक्स पर रिलीज फिल्मों पर निर्भर हो गए. फिर भी, 2025 में, वह दुनिया के हाईएस्ट पेड एक्टर हैं, जिन्होंने नेटफ्लिक्स से 275 मिलियन डॉलर की चौंका देने वाली डील की है.

ये भी पढ़ें: 50 करोड़ की सैयारा 500 करोड़ के पार, अहान पांडे और अनीत पड्डा ने रच दिया नया इतिहास

कैसे एडम बने हाईएस्ट पेड एक्टर
2020 में, नेटफ्लिक्स ने एडम सैंडलर के साथ चार फिल्मों के लिए 275 मिलियन डॉलर की डील की थी, जो किसी भी एक्टर के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस थी. नेटफ्लिक्स ने ये डील इसलिए की क्योंकि उन्होंने कैलकुलेशन की थी कि ऑडियंस ने 2015-19 के बीच नेटफ्लिक्स पर एडम की फिल्में 120 अरब मिनट से अधिक देखी थीं. इस डील के बाद एडम ने अगले कुछ सालों में मर्डर मिस्ट्री 2 और स्पेसमैन में काम किया. उनकी हालिया रिलीज हैप्पी गिलमोर 2 पहले ही नेटफ्लिक्स व्यूइंग रिकॉर्ड तोड़ रही है. वैरायटी की रिपोर्ट में बताया गया कि फिल्म को अपने पहले हफ्ते में अमेरिका में 46.7 मिलियन व्यूज मिले हैं, जो नेटफ्लिक्स पर किसी भी अमेरिकी फिल्म के लिए सबसे अधिक है.

इस सक्सेस ने एडम सैंडलर को 2023 और 2024 में लगातार दो सालों तक दुनिया का सबसे ज्यादा फीस लेने वाला एक्टर बना दिया है. उनकी 275 मिलियन डॉलर की डील ये सुनिश्चित करती है कि वह कुछ समय के लिए इस पद पर बने रहेंगे.

टॉम क्रूज को छोड़ा पीछे
2023 में, जब एडम सैंडलर पहली बार दुनिया के सबसे अधिक कमाई करने वाले एक्टर बने, तो उन्होंने उस साल 97 मिलियन डॉलर कमाए, जो टॉम क्रूज़ ($53 मिलियन), ड्वेन जॉनसन ($50 मिलियन) और मार्गोट रोबी ($78 मिलियन) से ज्यादा थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com