विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2018

एक्ट्रेस अदा शर्मा का ये करतब देखकर दंग रह जाएंगे आप, रस्सी से कुछ यूं किया कमाल.. देखें Video

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा अपने सोशल मीडिया वीडियोज के लिए काफी पहचानी जानी लगी हैं.

एक्ट्रेस अदा शर्मा का ये करतब देखकर दंग रह जाएंगे आप, रस्सी से कुछ यूं किया कमाल.. देखें Video
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा अपने सोशल मीडिया वीडियोज के लिए काफी पहचानी जानी लगी हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि अदा आए दिन कोई न कोई हैरान या आकर्षिक करने वाला वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. पिछले दिनों उन्होंने साड़ी में वर्कआउट करती हुईं दिखी थीं और अब इस बार कमांडो गर्ल की तरह नई करतब करतीं हुई दिखीं. ऐसा करतब जो आपको हैरान भी कर सकता है. अदा शर्मा ने एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह एक रस्सी के सहारे अलग-अलग तरह के एक्सरसाइज करके दिखाया जो आम इंसान आसानी से नहीं कर सकता.

इस एक्ट्रेस ने 'दबंग' के गाने पर किया 'साड़ी वर्कआउट' तो फैन्स बोले- साड़ी पहन के बॉडी बिल्डिंग...
 
 

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah) on


अदा शर्मा ने अपने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते वक्त कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा, 'उन्हें टैग करो जो इस तरह से सो सकता है. आप सब मुझसे यही पूछते हैं ना कि मुझे बिकिनी बॉडी कैसे मिली... तो ये देखिए आप सभी को कुछ इस तरह से सोना होगा (पूरी रात)  और 8 पैक्स एब्स फ्री फ्री फ्री! अगर सच कहूं तो रस्सी पर ऐसे बैलेंस करने के लिए ढ़ेर सारी स्टैबिलिटी (स्थिरता) और कोर स्ट्रेंथ (ताकत) की जरूरत होती है.' अदा शर्मा ने आगे लिखा, 'आज अंतर्राष्ट्रीय मलखंभ डे है और पूरी दुनिया में यह मनाया गया. उदय देशपांडे सर यह वीडियो आपके लिये हैं.'

धमाकेदार डांस के बाद इस चैलेंज को पूरा करती दिखीं ये एक्ट्रेस, वीडियो देख मुंह में आ जाएगा पानी...

अदा शर्मा को कमांडो गर्ल के नाम भी दिया गया है, क्योंकि वह अपनी अगली फिल्म 'कमांडो 3' की कुछ इसी तरह तैयारी कर रही हैं. फिटनेस के मामले में वह किसी भी बड़ी स्टार एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. इस वीडियो से यह समझा जा सकता है कि वह अपने अगली फिल्म में कुछ एक्शन सीन भी देखे जा सकते हैं. 

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com