विज्ञापन

जिस एक्ट्रेस को बी ग्रेड कहकर शशि कपूर ने किया था रिजेक्ट, फिर उसी ने तोड़ा कपूर खानदान के लाड़ले का दिल

कभी कपूर खानदान के एक बेटे ने मुमताज के साथ काम तक करने से मना कर दिया था और फिर उसी एक्ट्रेस ने कपूर खानदान में शादी करने से मना कर दिया.

जिस एक्ट्रेस को बी ग्रेड कहकर शशि कपूर ने किया था रिजेक्ट, फिर उसी ने तोड़ा कपूर खानदान के लाड़ले का दिल
शशि कपूर ने एक फिल्मुम में मताज के साथ काम करने से इंकार कर दिया था
नई दिल्ली:

अभिनेत्री मुमताज ने व्यवसायी मयूर माधवानी से शादी के बाद अपने पीक पर बॉलीवुड छोड़ दिया. अभिनेत्री ने कहा है कि उनके ससुराल वालों ने शादी के बाद उन्हें फिल्मों में काम करने से मना कर दिया था. दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने इसी शर्त के कारण सुपरस्टार शम्मी कपूर के साथ अपनी शादी कैंसिल कर दी थी. खास बात ये भी है कि कभी कपूर खानदान के एक बेटे ने मुमताज के साथ काम तक करने से मना कर दिया था और फिर उसी एक्ट्रेस ने कपूर खानदान में शादी करने से मना कर दिया.

विक्की लालवानी के साथ एक इंटरव्यू में, मुमताज ने स्वीकार किया कि वह और शम्मी कपूर 60 के दशक के अंत में ब्रह्मचारी में साथ काम करने के बाद एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे. उन्होंने कहा, "शम्मी कपूर बहुत अच्छे दिखने वाले व्यक्ति थे और मुझे वे पसंद थे. छिपाने के लिए कुछ भी नहीं था, इनकार करने के लिए कुछ भी नहीं था. हम दोनों के बीच 17 से 18 साल का अंतर था, लेकिन मुझे परवाह नहीं थी. मैं उनसे शादी करना चाहती थी. जिससे भी उन्होंने शादी की वह बहुत अच्छा इंसान, अच्छी गृहिणी है. लेकिन राज कपूर उन दिनों बहुत सख्त थे. जब तक वे जीवित थे, एक नियम था कि घर की बहू काम नहीं करेगी. यह बिल्कुल सीधा था."

मुमताज ने कहा कि यह नियम कपूर परिवार के मुखिया पृथ्वीराज कपूर ने लागू किया था. इस नियम का मतलब यह भी था कि मुमताज मेरा नाम जोकर में कास्ट होने से चूक गईं. लुक टेस्ट करने के बाद भी राज कपूर ने मुमताज से कहा कि वे उन्हें कास्ट नहीं कर सकते क्योंकि रोल के लिए छोटे कपड़े पहनने की जरूरत थी और अगर वे परिवार में शादी करती हैं, तो यह 'विनाशकारी' होगा. मुमताज ने जब उनसे कहा कि उन्होंने और शम्मी ने अपनी प्लान कैंसिल कर दिया है, तब भी राज कपूर ने बात नहीं मानी.

कभी शशि कपूर ने साथ काम करने से किया था इंकार

बता दें कि शशि कपूर ने फिल्म 'सच्चा झूठा' मुमताज के साथ काम करने से इंकार कर दिया था. वह मुमताज को 'दारा सिंह की हीरोइन' मानते थे. उन्हें बीग्रेड की फिल्मों की एक्ट्रेस कहकर शशि ने मुमताज के साथ काम करने में इंटरेस्ट नहीं दिखाया.

शादी के बाद छोड़ा करियर

मुमताज ने आखिरकार 1974 में मयूर माधवानी से शादी कर ली और इसके तुरंत बाद फिल्मों को अलविदा कह दिया. 1976 में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म नागिन के बाद, उन्होंने एक लंबा ब्रेक लिया. एक्ट्रेस ने 1990 में फिल्म आंधियां से वापसी की कोशिश की. इसमें शत्रुघ्न सिन्हा, प्रोसेनजीत चटर्जी और मधुश्री भी थे. हालांकि, फिल्म असफल रही और मुमताज़ फिर कभी बॉलीवुड में वापस नहीं लौटीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com