विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2017

अभिनेता दिलीप कुमार हुए निमोनिया के शिकार, डॉक्टरों ने दी आराम की सलाह

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार 'हल्का' निमोनिया के शिकार हो गये.

अभिनेता दिलीप कुमार हुए निमोनिया के शिकार, डॉक्टरों ने दी आराम की सलाह
फाइल फोटो
मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार को 'हल्का' निमोनिया हो गया है. मुंबई में उनका इलाज चल रहा है और उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है. बता दें कि इससे पहले किडनी की समस्या को लेकर काफी दिनों तक अस्पताल में रहे थे. 

94 वर्षीय दिलीप कुमार के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से किए गए एक ट्वीट में कहा गया कि 'साब को हल्का निमोनिया हुआ है. उन्हें घर पर आराम की सलाह दी गई है. अल्लाह का शुक्र है कि बाकी सारी चीजें सामान्य हैं. साब की तबीयत अब बेहतर है. कृपया अपनी प्रार्थनाओं और दुआओं में उन्हें याद रखें.

यह भी पढ़ें - दिलीप कुमार की किडनी में समस्‍या, आईसीयू में एडमिट

बता दें कि दिलीप कुमार के पारिवारिक मित्र, फैसल फारूकी, ने यह जानकारी देने के लिए ट्विटर हैंडल का इस्तेमाल किया. इससे पहले अगस्त में किडनी से जुड़ी तकलीफ होने के कारण दिलीप कुमार को आठ दिन तक अस्पताल में रहना पड़ा था.

  VIDEO: दिलीप कुमार को अस्पताल से मिली छुट्टी, एंबुलेंस में लौटे घर (इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com