
बॉलीवुड एक्टर अभय देओल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
बॉलीवुड एक्टर अभय देओल का कहना है कि वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ जरूर काम करना चाहेंगे लेकिन अपने ताया एवं मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र के आगे सही से अभिनय कर पाने को लेकर वह आश्वस्त नहीं हैं. हमेशा सोच-समझकर फिल्मों का चयन करने वाले अभिनेता अभय देओल का कहना है कि अगर कभी उन्हें अपने भाईयों सनी देओल, बॉबी देओल और ताया धर्मेंद्र के साथ काम करने का मौका मिला तो वह पटकथा को पूरी लगन से पढ़ेंगे. उन्होंने कहा, 'मैं अपने परिवार के साथ जरूर काम करना चाहूंगा. आपको पता है कि मैं कितना सोच-समझकर फिल्मों का चयन करता हूं.'
क्या 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' का आएगा सीक्वल, अभय देओल ने दिया जवाब...
अभिनेता ने कहा, ''कल, अगर आप मेरे पास कोई ऐसा विषय लेकर आएं जिसमें मेरी और मेरे परिवार की जरूरत हो, मैं पटकथा को लगन से पढूंगा क्योंकि मैं उतना निपुण होना चाहूंगा.'' अभय ने कहा कि अच्छी पटकथा मिलने पर ही वह अपने परिवार के साथ काम करेंगे.
साथ ही उन्होंने अपने परिवार के साथ काम करने का डर जाहिर करते हुए कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि कैसे मैं अपने भाईयों और ताया (धर्मेंद्र) के सामने किसी ओर की तरह पेश आऊंगा. किसी और की तरह पेश आना... मेरे लिए यह सोचना भी मुश्किल है. अगर मुझे ताया के साथ कठोर होना पड़ा... मेरे में तो उनके आगे अभिनय करने की भी हिम्मत नहीं है. यह मेरा एक निजी भय है.’’
बिना ड्राइवर के दौड़ी अभय देओल की कार, जिसने भी देखा रह गया सन्न, देखें Video
अभिनेता ने यह बयान अपनी आने वाली फिल्म ‘नानू की जानू’ के ट्रेलर लॉन्च पर दिया. इस हॉरर-कॉमेडी का निर्देशन फराज हैदर ने किया है और फिल्म में अभय के साथ अदाकारा पत्रलेखा मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म इस साल 20 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.
VIDEO: बुनियाद पुरानी पर हंसाएगी 'हैप्पी भाग जाएगी'
(इनपुट भाषा से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
क्या 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' का आएगा सीक्वल, अभय देओल ने दिया जवाब...
अभिनेता ने कहा, ''कल, अगर आप मेरे पास कोई ऐसा विषय लेकर आएं जिसमें मेरी और मेरे परिवार की जरूरत हो, मैं पटकथा को लगन से पढूंगा क्योंकि मैं उतना निपुण होना चाहूंगा.'' अभय ने कहा कि अच्छी पटकथा मिलने पर ही वह अपने परिवार के साथ काम करेंगे.
साथ ही उन्होंने अपने परिवार के साथ काम करने का डर जाहिर करते हुए कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि कैसे मैं अपने भाईयों और ताया (धर्मेंद्र) के सामने किसी ओर की तरह पेश आऊंगा. किसी और की तरह पेश आना... मेरे लिए यह सोचना भी मुश्किल है. अगर मुझे ताया के साथ कठोर होना पड़ा... मेरे में तो उनके आगे अभिनय करने की भी हिम्मत नहीं है. यह मेरा एक निजी भय है.’’
बिना ड्राइवर के दौड़ी अभय देओल की कार, जिसने भी देखा रह गया सन्न, देखें Video
अभिनेता ने यह बयान अपनी आने वाली फिल्म ‘नानू की जानू’ के ट्रेलर लॉन्च पर दिया. इस हॉरर-कॉमेडी का निर्देशन फराज हैदर ने किया है और फिल्म में अभय के साथ अदाकारा पत्रलेखा मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म इस साल 20 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.
VIDEO: बुनियाद पुरानी पर हंसाएगी 'हैप्पी भाग जाएगी'
(इनपुट भाषा से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं