विज्ञापन
This Article is From May 14, 2018

आमिर खान ने पत्नी के लिए बजाया गिटार, 'कयामत से कयामत' की स्क्रीनिंग पर एक्स वाइफ भी पहुंचीं

'कयामत से कयामत तक' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर आमिर खान अपनी पत्नी किरण राव और एक्स-वाइफ रीना दत्ता के साथ देखे गए.

आमिर खान ने पत्नी के लिए बजाया गिटार, 'कयामत से कयामत' की स्क्रीनिंग पर एक्स वाइफ भी पहुंचीं
'कयामत से कयामत तक' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर आमिर और किरण
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'कयामत से कयामत तक' के 30 साल पूरे
स्पेशल स्क्रीनिंग पर मौजूद रही पूरी टीम
किरण राव और रीना दत्ता हुईं शामिल
नई दिल्ली: मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की पहली सुपरहिट फिल्म 'कयामत से कयामत तक (1988)' को रिलीज हुए 30 साल बीत चुके हैं. फिल्म की 30वीं एनिवर्सरी के मौके पर इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. आमिर अपनी पत्नी किरण राव और फिल्म की पूरी स्टार कास्ट के साथ इस खास स्क्रीनिंग में शामिल हुए. इस यादगार मौके पर आमिर खान की एक्स वाइफ रीना दत्ता, बेटा जुनैद, निर्देशक मंसूर खान, दलीप ताहिल, राजेंद्रनाथ जुत्शी, गायक अल्का याग्निक, उदित नारायण और संगीतकार आनंद-मिलिंद भी मौजूद रहे.

आमिर खान को फिल्म इंडस्ट्री में हुए 30 साल, लिखा- ऐसा लगता है, कल की ही बात है...

फिल्म का गाना पापा कहते हैं... तो आपको याद ही होगा जिसमें आमिर खान ने गिटार बजाया था. स्क्रीनिंग के मौके पर दोबारा आमिर ने गिटार उठाई और पत्नी किरण राव के लिए बजाया.

देखें, वीडियो...
 

A post shared by Voompla (@voompla) on

फिल्म की स्क्रीनिंग सभी कलाकारों के लिए एक रियूनियन की तरह थी जहां उन्होंने प्रशंसकों के साथ फिल्म से संबंधित विभिन्न किस्सों को साझा किया और पुरानी यादों को एक बार फिर ताजा किया. आमिर खान के करियर ग्राफ भले ही 'कयामत से कयामत तक' से काफी ऊंचा उठ गया हो लेकिन वह खुद मानते हैं कि वह इस फिल्म में अपने अभिनय से खुश नहीं थे. 

Scooby Doo Pa Pa पर अनु मलिक की बेटियों ने इस तरह लगाए ठुमके, वीडियो हो गया वायरल

खान के मुताबिक, "जब मैं अपना काम देखता हूं कि मुझे इसको देखकर खुशी नहीं होती. मैं महसूस करता हूं कि यह और अच्छा हो सकता था. खास तौर पर इस फिल्म में मुझे जूही का काम अच्छा लगा था. उन्होंने बहुत अच्छा अभिनय किया. फिल्म के कुछ दृश्यों में मैंने ठीक-ठीक काम किया था और और कुछ में नहीं." 

भरी गर्मी में कार छोड़ साइकिल से रेगिस्तान धूम रहे सलमान खान; देखें Video

यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म 29 अप्रैल 1988 को रिलीज हुई थी और यह क्लासिक दुखांत प्रेम कहानी रोमियो एंड जुलियट का आधुनिक रूप था. इस फिल्म से आमिर खान और जूही चावला सुपरस्टार हो गए थे. 

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: भाषा और IANS)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com