विज्ञापन

रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के विवाद के बीच Aamir Khan का 10 साल पुराना वीडियो वायरल, बोले- मैं बैड लैंग्वेज से इम्प्रेस नहीं होता...

Aamir Khan Old Video: आमिर खान का एक दस साल पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बता रहे हैं कि गाली देकर या किसी को चोट पहुंचाकर मुझे कोई हंसा नहीं सकता है.

रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के विवाद के बीच Aamir Khan का 10 साल पुराना वीडियो वायरल, बोले- मैं बैड लैंग्वेज से इम्प्रेस नहीं होता...
Aamir Khan Old Video: आमिर खान का दस साल पुराना वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

Aamir Khan Old Video: इन दिनों इंडियाज गॉट लेटेंट शो में रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के बयानों को लेकर खूब विवाद हो रहा है. समय रैना के इस यूट्यूब शो में भद्दे सवालों को लेकर समय और रणवीर समेत कुछ लोगों के खिलाफ पुलिस कंपलेंट तक दर्ज हुई है. इस शो को कॉमेडियन समय रैना होस्ट करते हैं और पिछले दिनों शो में गेस्ट बनकर आए रणवीर ने कंटेस्टेंट से मां बाप को लेकर कुछ अश्लील सवाल किए थे. कॉमेडी के नाम पर भद्दापन और अश्लीलता फैलाने के आरोपों के चलते शो विवाद में आ गया है. ऐसे में बॉलीवुड स्टार आमिर खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक्टर ने कॉमेडी करते वक्त अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर बात की थी.

जब आमिर ने कहा था कि हिंसा जुबानी भी होती है

Throwback to an old video of Aamir Khan sharing his views on freedom of speech !
byu/AuthorityBrain inBollyBlindsNGossip

आमिर खान इस वीडियो में कह रहे हैं कि वो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में विश्वास करते हैं. लेकिन इसके साथ साथ वो अपनी जिम्मेदारी भी जानते हैं. उन्होंने किसी इवेंट का जिक्र करते हुए कहा कि उस इवेंट में काफी वॉयलएंस यानी हिंसा थी. इसके बाद आमिर कॉमेडी के जरिए हिंसा की बात करते हुए स्पष्ट करते हैं कि हिंसा सिर्फ फिजिकल नहीं होती  कि मैं आपको दो जूते मारूं. हिंसा वर्बल यानी मौखिक भी होती है और इमोशनल भी होती है. जब आप किसी की इंसल्ट करते हो तो आप उसके साथ हिंसा कर रहे हो.

आमिर खान ने कहा, सही कॉमेडी करके मुझे इंप्रेस करके दिखाओ

आमिर खान ने कहा कि अगर 25 गालियां देकर आप सोचते हो कि मैं इंप्रेस हो जाऊंगा तो समझ लीजिए कि गालियों से इंप्रेस होने की मेरी उम्र निकल चुकी है. मैं 14 साल का नहीं हूं कि मैं गाली सुनकर हंसूंगा कि हा हा हा देखो गाली दी है. अगर आप बिना गाली दिए या बिना किसी को चोट पहुंचाए कॉमेडी करो. आप ऐसा जोक करो और मुझे हंसाकर दिखाओ तो मुझे मजा आएगा. इस पर ऑडिएंस काफी खुश होकर तालियां बजा रही है.

बता दें कि आमिर खान का ये वीडियो 2015 का है और आमिर उस वीडियो में एआईबी रोस्ट की कॉमेडी पर रिएक्ट कर रहे थे. उस वक्त एआईबी रोस्ट में करण जौहर, रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर इस शो में आते थे और इस शो पर भी कॉमेडी के नाम पर आपत्तिजनक बातें करने का आरोप लगा था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: