विज्ञापन

70 साल के एक्टर को 31 साल की हीरोइन से हुआ इश्क! जानें क्या है इस रिश्ते का सच्चाई

सीनियर एक्टर गोविंद नामदेव की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हुई. इसके बाद से उनके अफेयर की चर्चा चल निकली.

70 साल के एक्टर को 31 साल की हीरोइन से हुआ इश्क! जानें क्या है इस रिश्ते का सच्चाई
गोविंद नामदेव ने बताया अपनी वायरल तस्वीर का सच
नई दिल्ली:

दिग्गज एक्टर गोविंद नामदेव हाल ही में एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा के साथ अपने रिलेशन की अफवाह को लेकर चर्चा में छाए हुए थे. जब इन दोनों के उम्र के फासले और अफेयर की चर्चाओं ने जोर पकड़ा तो एक्टर को खुद सामने आकर इस मामले में सफाई देनी पड़ी. इन अफवाहों को दूर करने के लिए गोविंद नामदेव ने सोशल मीडिया का सहारा लिया. यह अफवाह तब शुरू हुई जब शिवांगी ने अपने सोशल मीडिया पर उनके साथ एक तस्वीर पोस्ट की. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “प्यार की कोई उम्र नहीं होती, कोई सीमा नहीं होती.” इस कैप्शन की वजह से लोगों को लगा कि गोविंद और शिवांदी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

गलतफहमी को दूर करने के लिए गोविंद नामदेव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा, “ये रियल लाइफ प्यार नहीं है, रील लाइफ है जनाब!”. कैप्शन में आगे लिखा है, "एक फिल्म है “गौरीशंकर गोहरगंज वाले” जिसकी शूटिंग हम इंदौर में कर रहे हैं. ये उसी फिल्म की कहानी है. इसमें एक बूढ़े आदमी को एक यंग एक्ट्रेस से प्यार हो जाता है. जहां तक पर्सनली मुझे कोई इस तरह का प्यार हो जाए, ये इस जन्म में तो संभव है नहीं. मेरी सुधा, सांस है मेरी! जमाने की हर अदा, हर लोभ लालच, स्वर्ग जैसा भी, फीका है बिल्कुल, मेरी सुधा के आगे! लड़ जाऊंगा प्रभु से भी, गर किया कुछ इधर-उधर तो, फिर हो जाए सजा, कुछ भी... भगवान भला करे..." 

उन्होंने बताया कि पोस्ट उनकी आने वाली फिल्म, गौरीशंकर गोहरगंज वाले की कहानी से जुड़ी थी. फिल्म एक अनोखी प्रेम कहानी को लेकर है. उन्होंने पोस्ट में अपनी पत्नी का नाम भी बताया और अपने जीवन साथी के लिए अपना प्यार जाहिर किया. फिल्म “गौरीशंकर गोहरगंज वाले” जल्द ही रिलीज होने वाली है और इतनी खबरें उड़ने के बाद अब फैन्स को इसका बेसब्री से इंतजार है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com