विज्ञापन

38 साल की एक्ट्रेस ने 11 साल बड़े 'बाबा' से रचाई दूसरी शादी, तस्वीरें हुईं वायरल तो लोगों ने दिया रिएक्शन

मलयाली टीवी एक्ट्रेस दिव्या श्रीधर ने एक्टर और मोटिवेशनल स्पीकर क्रिस वेणुगोपाल से दूसरी शादी की है, जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही है.

38 साल की एक्ट्रेस ने 11 साल बड़े 'बाबा' से रचाई दूसरी शादी, तस्वीरें हुईं वायरल तो लोगों ने दिया रिएक्शन
kriss venugopal Wedding Photo: टीवी एक्ट्रेस ने 11 साल बड़े एक्टर से की शादी
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस दिव्या श्रीधर अपनी दूसरी शादी के कारण चर्चा में आ गई हैं. दरअसल, मलयाली एक्ट्रेस ने एक्टर और मोटिवेशनल स्पीकर क्रिस वेणुगोपाल से शादी की है, जो 49 साल के हैं. कपल ने अपने सोशल मीडिया पेज पर 30 अक्टूबर को रचाई शादी की तस्वीरें शेयर कीं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं वहीं लोग खूब रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. शेयर की गई तस्वीरों में से एक में दिव्या को क्रिस किस करते हुए नजर आ रहे हैं, जो फोटो खूब चर्चा में है. 

लव स्टोरी की बात करें तो क्रिस वेणुगोपाल और दिव्या श्रीधर की पहली मुलाकात टीवी शो पतरामट्टू के सेट पर हुई, जिसके बाद दोनों की दोस्त हुई और फिर कुछ समय बाद दोनों को प्यार हो गया. 

खबरों की मानें तो एक्टर क्रिस ने दिव्या से शादी करने से पहले उनके बच्चों की सलाह भी ली थी. एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी बेटी ने दूसरी शादी के लिए क्रिस को स्वीकार किया है. 

क्रिस वेणुगोपाल की बात करें तो वह एक्टर के साथ-साथ एक राइटर भी हैं. इसके अलावा पुल्लू राइजिंग, संबवस्थलथु निन्नुम जैसे टीवी शो और फिल्मों में काम कर चुके हैं. वहीं क्रिस से शादी को लेकर दिव्या ने कहा कि उनसे शादी करना उनकी जिंदगी का नया चैप्टर है और वह ऐसा पार्टनर पाकर खुश हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: