विज्ञापन

33 साल पहले माधुरी दीक्षित के इस पॉपुलर गाने पर चलने वाली थी सेंसर बोर्ड की कैंची, बताया वल्गर, फिर सरोज खान ने किया था कुछ ऐसा

माधुरी दीक्षित के इस पॉपुलर गाने पर सेंसर बोर्ड की कैंची चलने वाली थी. लेकिन सरोज खान ने ऐसा होने से कुछ इस तरह रोका था.

33 साल पहले माधुरी दीक्षित के इस पॉपुलर गाने पर चलने वाली थी सेंसर बोर्ड की कैंची, बताया वल्गर, फिर सरोज खान ने किया था कुछ ऐसा
सरोज खान ने बचाया था माधुरी दीक्षित का ये गाना
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की पॉपुलर कोरियोग्राफर रहीं सरोज खान ने बड़े-बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम किया है. सरोज खान ने एक्टर्स को ऐसे डांस मूव्स सिखाए, जो आज भी फैंस के फेवरेट बने हुए हैं. माधुरी दीक्षित भी उन्हीं की शागिर्द रही हैं, जिन्होंने 80 और 90 दशक की टॉप एक्ट्रेस होने के साथ-साथ अपने डांस से फैंस के दिलों में जगह बनाई. इसका क्रेडिट दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज खान को जाता है. माधुरी दीक्षित के कई गाने चने के खेत में, तम्मा तम्मा लोगे, चोली के पीछे क्या है, एक दो तीन, धक धक करने लगा और चोली के पीछे क्या है जैसे गाने आज भी वेडिंग्स, पार्टीज में सुनने को मिल जाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि माधुरी दीक्षित का इन्हीं में से एक पॉपुलर गाना था, जिसमें सरोज खान ने सेंसर बोर्ड की कैंची लगने से बचाया था. 

माधुरी और सरोज खान की जोड़ी ने बॉलीवुड के फिल्म बेटा के एवरग्रीन गाने धक धक करने लगा में काम किया, जिसका सेंसर बोर्ड से जुड़ा किस्सा सरोज खान ने सुनाया था. 2012 में द सरोज खान स्टोरी नामक डॉक्यूमेंट्री में उन्होंने बताया कि कैसे सेंसर बोर्ड (CBFC) के कुछ सदस्यों को फिल्म के एक गाने में माधुरी दीक्षित के डांस स्टेप्स से प्रॉब्लम थी और वे पूरे मुखड़े को हटाना चाहते थे. आगे उन्होंने बताया कि सेंसर बोर्ड की एक महिला मेंबर, जो साड़ी और हाई हील्स में थीं, उन्हें माधुरी का चेस्ट मूवमेंट वल्गर लगा. 

उन्होंने कहा, "मैंने उनसे कहा, 'मैडम, ज़रा उठिए.' जब वह उठीं तो मैंने कहा, 'जरा चलिए.' और जब वह चलीं, तो मैंने समझाया कि हाई हील पहनने पर शरीर का बैलेंस बनाना पड़ता है, जिससे अपने आप हिप्स की मूवमेंट ऊपर की ओर होती है. गाने में 'धक-धक' दिल की धड़कन की बात हो रही है, और दिल होता है छाती के पास. अगर मुझे उस धड़कन को दिखाना है, तो उस हिसाब से बॉडी मूवमेंट करनी होगी." इस तरह सरोज ने आज सुपरहिट गाने को सेंसर बोर्ड के कट्स लगने से बचाया था.

गौरतलब है कि 1992 में बेटा मूवी रिलीज हुई थी, जिसमें अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, अरुणा ईरानी और अनुपम खेर लीड रोल में थे. वहीं इस फिल्म का गाना धक धक करने लगा बहुत पॉपुलर हुआ था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: