विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2025

24 की उम्र, ना की शादी ना है कोई रिश्ता, तीन बच्चों की इस मम्मी ने एक गाने के लिए थे दो करोड़ रुपये- पता है नाम?

ये एक्ट्रेस साउथ से डेब्यू कर चुकी है और अब बॉलीवुड में एंट्री करने को तैयार है. हाल में इनका गाना बहुत ही ज्यादा वायरल हुआ था.

24 की उम्र, ना की शादी ना है कोई रिश्ता, तीन बच्चों की इस मम्मी ने एक गाने के लिए थे दो करोड़ रुपये- पता है नाम?
एक्ट्रेस को पहचाना आपने ?
Social Media
नई दिल्ली:

साउथ इंडियन सिनेमा की स्टार श्रीलीला का नाम आज हर किसी की जुबान पर है. 24 साल की उम्र में उन्होंने अपने टैलेंट और चार्म से लाखों दिल जीते हैं. कन्नड़ सिनेमा से अपने करियर की शुरुआत करने वाली श्रीलीला ने तेलुगु फिल्म धमाका से रातोंरात सुर्खियां बटोरीं. श्रीलीला की जिंदगी सिर्फ ग्लैमर तक सीमित नहीं है. उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू की थी लेकिन एक्टिंग के जुनून ने उन्हें सिल्वर स्क्रीन की ओर खींच लिया. उनके एनर्जेटिक डांस और नेचुरल एक्टिंग ने पुष्पा 2 के गाने किसिक में चार चांद लगा दिए. अब वह बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं, जहां वह कार्तिक आर्यन के साथ अनुराग बासु की अनाम फिल्म में नजर आएंगी, इस रोमांटिक ड्रामा का टीजर पहले ही कार्तिक के रग्ड लुक के साथ चर्चा में है.

हाल ही में श्रीलीला के बर्थडे सेलिब्रेशन ने भी सुर्खियां बटोरीं. तेलुगु फिल्म रॉबिनहुड के फ्लॉप होने के बावजूद श्रीलीला का आत्मविश्वास डगमगाया नहीं. वह रवि तेजा की मास जथारा और अखिल की लेनिन में नजर आएंगी. बॉलीवुड में दोस्ताना 2 में भी उनकी एंट्री की खबरें हैं. वहीं उनके बॉलीवुड डेब्यू की बात करें तो कार्तिक आर्यन उनके साथ लीड रोल में हैं जिनके साथ उनके अफेयर की खबरें भी आई थीं. हालांकि खबरों को ज्यादा हवा नहीं मिली. दोनों ही सितारों ने इन खबरों पर कोई रिएक्शन भी नहीं दिया था.

अफेयर की खबरों ने तो खूब तूल पकड़ा था अब देखना होगा कि फिल्म रिलीज होती है तो इनकी केमिस्ट्री लोगों को कितनी पसंद आती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com