विज्ञापन

1 अगस्त 2025...अजय देवगन को भारी पड़ सकती है ये तारीख, कहीं फायदे के चक्कर में उल्टा ना पड़ जाए फैसला

अजय देवगन ने अपनी फिल्म सन ऑफ सरदार-2 की रिलीज डेट को लेकर एक फैसला किया. उन्होंने एक क्लैश से बचने के लिए फिल्म आगे बढ़ाई लेकिन अब दूसरी मुसीबत गले पड़ गई है.

1 अगस्त 2025...अजय देवगन को भारी पड़ सकती है ये तारीख, कहीं फायदे के चक्कर में उल्टा ना पड़ जाए फैसला
अजय देवगन ने सन ऑफ सरदार-2 की रिलीज डेट आगे खिसककर की गलती!
नई दिल्ली:

तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की आने वाली फिल्म  बॉलीवुड फिल्म 'धड़क 2' 1 अगस्त, 2025 को रिलीज होने वाली है. हाल ही में ऐसी अफवाहें उड़ी थीं कि डायरेक्टर मोहित सूरी की 'सैय्यारा' की शानदार सफलता के चलते फिल्म की रिलीज पोस्टपोन हो सकती है. 'सैय्यारा' के बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस के बावजूद 'धड़क 2' की रिलीज की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि प्रोड्यूसर करण जौहर फिल्म की सेट रिलीज डेट को लेकर काफी कॉन्फिडेंट हैं. मेकर्स की तरफ से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है, "धड़क 2 अपनी असल रिलीज प्लानिंग - 1 अगस्त - पर पूरी तरह से कायम है. सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी के लीड पेयर को मिले रिस्पॉन्स के आधार पर टीम पूरे कॉन्फिडेंस के साथ आगे बढ़ रही है." 

अब 'धड़क 2' सिनेमाघरों में अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' से टकराएगी

बात करें अजय देवन की फिल्म सन ऑफ सरदार-2 की तो पहले वो 25 जुलाई को रिलीज होने जा रही थी. लेकिन सैयारा के तूफान से बचने के लिए उन्होंने अपनी रिलीज डेट आगे खिसका दी. हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि अजय का ये फैसला एक नुकसान भी साबित हो सकता है. क्योंकि अब सन ऑफ सरदार की टक्कर धड़क-2 से होने जा रही है. एक तरफ सैयारा क्रेज ने लव स्टोरीज के लिए मार्केट तैयार किया है. इसी माहौल में अब कुछ दिन बाद धड़क-2 आ रही है तो हो सकता है कि दर्शक कॉमेडी और फन की जगह एक दूसरी लव स्टोरी को मौका दें. ऐसे में अजय देवगन के लिए ये 1 अगस्त को रिलीज करने वाला फैसला भारी भी पड़ सकता है. कहीं ऐसा ना हो एक तरफ तो कॉम्पिटीशन से बच गए दूसरी तरफ बुरी तरह चित्त हो जाएं.

परियेरुम पेरुमल का रीमेक है धड़क-2

शाजिया इकबाल के डायरेक्शन में बनी यह रोमांटिक ड्रामा तमिल फिल्म 'परियेरुम पेरुमल' का हिंदी रीमेक है. फिल्म की समरी से पता चलता है कि यह नीलेश और विधि की कहानी है, जिनका रिश्ता जातिगत मतभेदों के कारण खतरे में है.

'धड़क 2' के ट्रेलर और संगीत ने पहले ही दर्शकों के बीच धूम मचा दी है. इस रिस्पॉन्स ने मेकर्स को रिलीज शेड्यूल बनाए रखने के लिए कॉन्फिडेंस दिया है. 'सैय्यारा' का दमदार प्रदर्शन जारी है लेकिन सवाल यह है कि क्या 'धड़क 2' के रिलीज होने से पहले इसकी रफ्तार धीमी पड़ जाएगी.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com