IND vs PAK Women World Cup 2025 LIVE Updates: आईसीसी वुमन वर्ल्ड कप 2025 के छठवें मुकाबले में आज भारतीय महिला टीम की भिड़ंत पाकिस्तानी महिला टीम से हो रही है. इससे पहले भारतीय टीम को जेमिमा रॉड्रिग्स (32 रन) के रूप में पांचवा झटका लगा है. भारत को इससे पहले हरलीन देओल (46 रन), कप्तान हरमनप्रीत (19 रन), स्मृति मंधाना (23 रन) और प्रतिका रावल (31 रन) के रूप में चार बड़े झटका लग चुके हैं. यह रोमांचक मुकाबला आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां भारतीय महिला टीम की तरफ से टॉस हारकर पारी का आगाज किया. (IND vs PAK Match Live Scorecard)
दोनों ही टीमों ने खबर लिखे जाने तक एक-एक मैच खेले हैं. इस बीच भारतीय महिला टीम को अपने मैच में जीत, जबकि पाकिस्तानी महिला टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा है. यही वजह है कि शुरुआती पांच मुकाबलों के बीत जाने के बाद भारतीय महिला टीम पॉइंट्स टेबल में दो अंकों (+1.255) अंकों के साथ चौथे, जबकि पाकिस्तानी महिला टीम बिना किसी अंक (-1.623) के सातवें पायदान पर काबिज है.
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
भारत: स्मृति मंधना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरनी और रेनुका सिंह.
पाकिस्तान: नीबा अली, सदफ शम्स, सिदरा अमीन, आलिया रियाज, नतालिया परवेज, फातिमा सना (कप्तान), रमीन शमीम, डायना बेग, सिद्रा नवाज (विकेटकीपर), नाशरा संदू और सादिया इकबाल.
"Stay updated on the India vs Pakistan, Women's World Cup 2025 Live Score Updates
IND-W vs PAK-W LIVE Updates: भारतीय बल्लेबाजों की नजर पाकिस्तान के सामने बड़ा लक्ष्य खड़ा करने का
पाकिस्तान टीम की लगातार कोशिश हैं की कसी हुई गेंदबाजी की जाये और भारतीय बल्लेबाज अपना हाथ ना खोल सके, हालांकि टीम इंडिया की कोशिश लगातार स्ट्राइक रोटेट करने की दिख रही है.
भारत - 183/5 (42.1 ओवर)
IND-W vs PAK-W LIVE Updates: दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा से बड़ी पारी की उम्मीद
टीम इंडिया के पास 5 विकेट शेष हैं और उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ एक ऐसा लक्ष्य खड़ा करना होगा जिसके सामने पाकिस्तान खुद को दबाव में महसूस करें, यहां से भारतीय टीम को दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा से बड़ी पारी की उम्मीद होगी.
भारत - 167/5 (39 ओवर)
IND-W vs PAK-W LIVE Updates: आधी टीम इंडिया लौटी पवेलियन
जेमिमा रॉड्रिग्स के एलबीडब्लू आउट के लिए पाकिस्तान ने रिव्यु लिया लिया और तीसरे अंपायर ने बॉल ट्रैकिंग के माध्यम से चेक करने के बाद आउट करार दिया. टीम इंडिया ने 37 ओवर के खेल के बाद 165 रन बना लिया है और फिलहाल जेमिमा रॉड्रिग्स और दीप्ति शर्मा क्रीज़ पर मौजूद हैं. इससे पहले कीटनाशक दवा के स्प्रे के लिए 15 मिनट खेल को रोका गया था.
भारत - 164/5 (37 ओवर)
IND vs PAK Women WC 2025 Match Live Score: जेमिमा रॉड्रिग्स 32 रन बनाकर आउट
जेमिमा रॉड्रिग्स 32 रन बनाकर आउट, आधी भारतीय टीम लौटी पवेलियन
IND vs PAK Women WC 2025 Match Live Score: ब्रेक के बाद खेल शुरू
ब्रेक के बाद खेल शुरू, जेमिमा रॉड्रिग्स-दीप्ति शर्मा क्रीज़ पर
IND-W vs PAK-W LIVE Updates: खेल के बीच लिया गया ब्रेक
खेल के बीच 15 मिनट का ब्रेक लिया गया है. खिलाड़ी मैदान से बाहर गए ताकि स्टाफ मैदान पर कीटनाशक स्प्रे छिड़क सके.
IND vs PAK Women WC 2025 Match Live Score: अर्धशतक से चूकीं हरलीन देओल
अर्धशतक से चूकीं हरलीन देओल, भारत को लगा चौथा झटका
IND-W vs PAK-W LIVE Updates: भारत ने पर किया 150 का आकड़ा, हरलीन-जेमिमा रॉड्रिग्स की जोड़ी क्रीज़ पर
टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत के बाद नियमित अंतराल पर विकेट जरूर गंवाए लेकिन अब हरलीन देओल-जेमिमा रॉड्रिग्स की जोड़ी ने टीम को सभांलने की जिम्मेदारी ले ली है. इससे पहले कप्तान हरमनप्रीत कौर 34 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हो गईं और जेमिमा रोड्रिग्स (नाबाद 22) को शुरुआती जीवनदान मिला जिससे भारत ने रविवार को आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप मैच में पाकिस्तान के खिलाफ धीमी विकेट पर 32 ओवर के बाद 3 विकेट पर 150 का स्कोर बनाया है.
भारत - 150/3 (32.3 ओवर)
IND-W vs PAK-W LIVE Updates: हरलीन देओल और जेमिमा रॉड्रिग्स की उम्दा बल्लेबाजी
हरलीन देओल-जेमिमा रॉड्रिग्स ने भारतीय पारी को वापस से पटरी पर लाने की कोशिश जारी रखी है, इस बीच हरलीन देओल और जेमिमा रॉड्रिग्स कमजोर गेंद को बॉउंड्री में डील कर रही हैं.
भारत - 141/3 (31 ओवर)
IND-W vs PAK-W LIVE Updates: पाकिस्तान के सामने बड़ा लक्ष्य खड़ा करना भारत के लिए चुनौती
जेमिमा रॉड्रिग्स ने जीवनदान मिलने के बाद शानदार प्रहार किया है और 2 चौके लगा चुकी हैं, लेकिन इस बीच ध्यान देने वाली बात ये है की टीम इंडिया की बल्लेबाजी पहले से धीमी पड़ी है मगर टीम को अभी विकेट बचाकर खेलना होगा और इस हिसाब से ये रणनीति रखनी होगी ताकि पाकिस्तान के सामने जीत के लिए एक बड़ा लक्ष्य रखा जा सके.
भारत - 122/3 (27.5 ओवर)
IND-W vs PAK-W LIVE Updates: डायना बेग की गेंद पर कप्तान हरमनप्रीत कौर आउट
डायना बेग की गेंद पर सिदरा नवाज़ ने कैच किया और कप्तान हरमनप्रीत कौर आउट हुईं. अंदरूनी किनारे से गेंद उम्मीद से कहीं ज़्यादा बाहर निकली और नवाज़ ने बाईं ओर डाइव लगाते हुए गेंद को दोनों हाथों से पकड़ लिया.
IND-W vs PAK-W LIVE Updates: भारत को लगा तीसरा झटका
कप्तान हरमनप्रीत 19 रन बनाकर लौटी पवेलियन, भारत को लगा तीसरा झटका
टीम इंडिया पिछले दो ओवर में धीमी नजर आयी है फिलहाल रन रेट 4 29 की नजर आ रही है.
भारत - 103/2 (24. ओवर)
IND-W vs PAK-W LIVE Updates: भारत ने पार किया 100 रन का आकड़ा, कप्तान हरमनप्रीत-हरलीन की शानदार बल्लेबाजी
हरलीन देओल बल्ले का मुंह लगातार खोलती हुई नजर आ रही हैं जिसका फायदा भी उन्हें दिख रहा है, हरलीन ने 21वें ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाने के साथ ही अपने रणनीति से पाकिस्तान को रूबरू करा दिया है.
भारत - 100/2 (22 ओवर)
IND-W vs PAK-W LIVE Updates: कप्तान हरमनप्रीत और हरलीन देओल पर फैंस की टिकी निगाहें
टीम इंडिया को शुरुआती दो झटके लग चुके है लेकिन इस बीच हरलीन देओल, कप्तान हरमनप्रीत के साथ भारतीय पारी को आगे बढ़ा रही हैं, हरलीन बीच बीच में जब मौका मिल रहा लंबे शॉर्ट्स खेलने का भी प्रयास कर रही ताकि रन रेट सामान्य तौर पर चलता रहे.
भारत - 93/2 (21 ओवर)
IND-W vs PAK-W LIVE Updates: टीम इंडिया को ऐसे लगे शुरुआती दो झटके
टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शुरुआत की. एक वक्त ऐसा था जब प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना के बल्ले से ताबड़तोड़ रन निकल रहे थे और ऐसा लग रहा था की ये दोनों बड़ी पारी खेलेंगी. मगर पहले स्मृति मंधाना एलबीडब्लू हो गई और उसके बाद प्रतिका शर्मा शादिया इकबाल की घूमती हुई गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गई.
भारत - 78/2 (19 ओवर)
IND-W vs PAK-W LIVE Updates: हरलीन देओल के गगनचुंबी छक्के का वीडियो वायरल
IND-W vs PAK-W LIVE Updates: प्रतिका रावल के रूप में भारत को दूसरा बड़ा झटका
टीम इंडिया के साथ जिस बात का डर था कुछ ऐसा ही हुआ, स्मृति मंधाना के बाद टीम इंडिया को प्रतिका रावल के रूप में दूसरा बड़ा झटका लग गया है, प्रतिका, सादिया इकबाल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गई.
भारत - 73/2 (16.2 ओवर)
IND-W vs PAK-W LIVE Updates: भारत को बड़ा झटका
भारत को बड़ा झटका, प्रतिका रावल 31 रन बनाकर लौटी पवेलियन
IND-W vs PAK-W LIVE Updates: हरलीन देओल ने लगाया गगनचुंबी छक्का
हरलीन देओल ने पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय पारी का पहला छक्का लगाया है, इस शॉट के साथ ही टीम इंडिया वापस अपने आक्रामक रणनीति में आती हुई दिखाई दे रही है.
भारत - 63/1 (14.2 ओवर)
IND-W vs PAK-W LIVE Updates: भारत को संभल कर करनी होगी बल्लेबाजी
स्मृति मंधाना का विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया की बल्लेबाजी धीमी होती दिख रही है, यहां ये रणनीति हो सकती है की भारत लगातार विकेट गवांकर दबाव में नहीं आना चाहता हो
INDW vs PAKW LIVE Updates: फातिमा सना की गेंद पर मंधाना एलबीडब्ल्यू आउट
टीम इंडिया ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के साथ ही शानदार शुरुआत की लेकिन उसके बाद भारत को पहला झटका स्मृति मंधाना के रूप में लग चुका है. फातिमा सना की गेंद पर मंधाना एलबीडब्ल्यू आउट हुईं. स्मृति मंधाना को एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया गया जिसके बाद उन्होंने अपनी साथी खिलाड़ी की तरफ देखा और रिव्यू लिया जिसमे गेंद लेग स्टंप पर लगती दिखी और तीन रेड और स्मृति को आउट करार दिया गया.
INDW vs PAKW LIVE: भारत को लगा पहला झटका
भारत को लगा पहला झटका, स्मृति मंधाना 23 रन बनाकर लौटी पवेलियन
IND-W vs PAK-W LIVE Updates: भारत-पाकिस्तान के बीच कड़ी टक्कर
भारत-पाकिस्तान महिला विश्व कप मुकाबले में टीम इंडिया शुरुआत से ही तेज़ बल्लेबाजी कर रही हैं, प्रतिका के बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने मैदान के चारो तरफ शानदार शॉर्ट्स खेला है
IND-W vs PAK-W LIVE Updates: प्रतिका और मंधाना शानदार फॉर्म में
भारतीय ओपनर प्रतिका रावल और स्मृति मांधना जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रही हैं. उसे देखकर लग रहा है कि दोनों बड़ा स्कोर करने की कोशिश में हैं.
भारत 41/0 (4.4 ओवर)
INDW vs PAKW ODI WC 2025 Live Updates: टीम इंडिया की शानदार शुरुआत
स्मृति मंधाना और प्रतिका ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दी है, प्रतिका शुरुआत से ही तेज़ बल्लेबाजी कर रही हैं वही स्मृति उनका बखूबी साथ दे रही हैं.
भारत -36/0 (6.5 ओवर)
INDW vs PAKW ODI WC 2025 Live Updates: भारतीय ओपनिंग जोड़ी की शानदार शुरूआत
टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजी को धुआं धुआं कर दिया है, एक तरफ प्रतिका तो दूसरी तरफ स्मृति मंधाना उनका साथ दे रही हैं
IND-W vs PAK-W LIVE Updates: प्रतिका रावल शानदार फॉर्म में
प्रतिका रावल धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी कर रही हैं पाकिस्तानी बल्लेबाजों का बुरा हाल हैं. तीन ओवर में भारत के 25 रन बन गए हैं.
भारत 25/0 (3.0 ओवर)
IND-W vs PAK-W LIVE Updates: प्रतिका रावल और स्मृति मांधना की तेज बल्लेबाजी
तिका रावल और स्मृति मांधना ने मिलकर भारत को तेज शुरुआत दी है. दोनों आसानी के साथ रन बटोर रहीं हैं.
IND-W vs PAK-W LIVE Updates: भारत 20/0 , दो ओवर
2 ओवर में भारत ने 20 रन बना लिए हैं. भारतीय महिला बैटरों ने तेज शुरूआत दी है, पाकिस्तानी गेंदबाजों का हाल बुरा दिख रहा है.
भारत 20/0 (2.0 ओवर)
India vs Pakistan LIVE: स्मृति मांधना और प्रतिका रावल कर रही हैं भारतीय पारी का आगाज
India vs Pakistan LIVE: भारतीय महिला टीम की तरफ से टॉस हारकर पारी का आगाज करने के लिए स्मृति मांधना और प्रतिका रावल मैदान में आई हैं.
India vs Pakistan LIVE: हरमनप्रीत कौर ने नहीं मिलाया पाकिस्तानी महिला टीम की कप्तान फातिमा सना से हाथ
India vs Pakistan LIVE: आईसीसी वुमन वर्ल्ड कप 2025 में भी भारत की 'नो हैंडशेक' नीति जारी है. भारतीय महिला कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस हारने के बाद पाकिस्तानी महिला कप्तान फातिमा सना से हाथ नहीं मिलाया.
India vs Pakistan LIVE: पाकिस्तान ने जीता टॉस, भारतीय महिला टीम को मिला पहले बल्लेबाजी करने का न्योता
India vs Pakistan LIVE: आर प्रेमदासा स्टेडियम में टॉस जीतकर पाकिस्तानी महिला टीम ने पहले भारतीय महिला टीम को बल्लेबाजी करने के लिए न्योता दिया है.
India vs Pakistan LIVE: मैदान के ऊपर छाए हुए हैं काले बादल
India vs Pakistan LIVE: भारत और पाकिस्तान महिला टीम के बीच आज का मुकाबला आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां बारिश होने की संभावना बनी हुई है. मौजूदा समय में बारिश तो नहीं हो रही है. मगर मैदान के ऊपर बादल छाए हुए हैं.
India vs Pakistan LIVE: वनडे में भारत और पाकिस्तान का हेड टू हेड रिकॉर्ड
India vs Pakistan LIVE: भारत और पाकिस्तान महिला टीम के बीच खबर लिखे जाने तक कुल 11 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इस बीच भारतीय महिला टीम ने सभी मैचों में जीत हासिल की है
India vs Pakistan LIVE: भारत या पाकिस्तान, महिला वर्ल्ड कप में किसका पलड़ा है भारी?
India vs Pakistan LIVE: आईसीसी वुमन वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम और पाकिस्तानी महिला टीम के बीच चार मैच खेले गए हैं. जहां भारतीय महिला टीम ने सभी मुकाबलों में जीत हासिल की है.