This Article is From Aug 15, 2021

तालिबान का क़ब्ज़ा, भारत की समस्या

विज्ञापन
Kadambini Sharma

अब अफ़ग़ानिस्तान पर पूरी तरह तालिबान का क़ब्ज़ा हो चुका है. महज़ 12 घंटों में विकल्प और सेना को मज़बूत बनाने की बात कर रहे राषट्रपति अशरफ़ गनी चुपचाप अपने कुछ सहयोगियों के साथ देश से निकल गए. अशरफ़ गनी के देश छोड़कर निकल जाने की पुष्टि ख़ुद उनकी सरकार का हिस्सा रहे चीफ़ एग्जीक्यूटिव ऑफ़िसर अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने कर दी है. उन्होंने बताया कि गनी ने अपना इस्तीफ़ा क़तर में तालिबान को भेज दिया है. इस ख़बर के आने के बाद तालिबान की तरफ से ऐलान हुआ कि उन्होंने अपने लड़ाकों को जाने की इजाज़त दे दी है. अब फौरी तौर पर चुनौती ये है कि बाक़ी देश अपने राजनयिकों और नागरिकों को वहां से कैसे निकालेंगे. अमेरिका ने पांच हज़ार, यूके और कनाडा ने कुछ सौ सैनिक इस काम के लिए भेजे हैं. भारत के आगे भी यही चुनौती है. ये लिखने तक सूत्रों के हवाले से यही जानकारी है कि दिल्ली में बैठकों का दौर चला. फिर ये मान कर चलना चाहिए कि अपने दूतावास और नागरिकों को निकालने के विकल्पों पर विचार हुआ होगा. लेकिन हो सकता है ये विकल्प क्या था ये तभी सामने आए जब वहां से भारत अपने नागरिक निकाल ले. भारत की काबुल दूतावास से जारी एडवाइज़री को अगर देखें तो साफ है कि भारतीय होना वहां ख़तरे में डालने वाली पहचान है.

भारत के लिए अगली चुनौती होगी पाकिस्तान के तरफ झुकी हुई अफ़ग़ानिस्तान की तालिबान सरकार और अफ़ग़ानिस्तान की ज़मीन  का इस्तेमाल भारत में आतंकी हमलों के लिए करने की कोशिश. हालांकि तालिबान ने कहा है कि वो अफ़ग़ानिस्तान की ज़मीन का इस्तेमाल किसी और देश के ख़िलाफ़ नहीं होने देगा लेकिन इस पर भरोसा करना बड़ी ग़लती होगी. और तो और अफ़ग़ानिस्तान पर क़ब्ज़े के बाद पाकिस्तान लौटे लड़ाकों का इस्तेमाल भी पाकिस्तान कश्मीर में आतंक के लिए कर सकता है. हालांकि कुछ जानकारों का ये भी मानना है कि अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान का क़ब्ज़ा पाकिस्तान को भी भारी पड़ सकता है.

भारत के सामने एक सवाल ये भी है कि क्या वो तालिबान की सरकार को मान्यता देगा? अब तक सीधे तौर पर उसने नहीं माना है कि तालिबान से बातचीत हुई है. लेकिन क़तर में बातचीत में दूसरे 11 देशों के साथ शामिल रहा है. इस बार ज़ब तालिबान अपनी सरकार के लिए अंतरराष्ट्रीय मान्यता चाह रहा है तो क्या भारत अपना रुख़ बदलेगा? और अगर भारत ये रुख़ बदलता है तो क्या पाकिस्तान के असर को कम करने में कोई कामयाबी मिलेगी?

Advertisement

इन सभी सवालों के जवाब में शायद थोड़ा वक्त लगे लेकिन इसका कुछ अंदाज़ा इससे भी होगा कि भारत का फ़ौरन अफ़ग़ानिस्तान से अपने नागरिकों को निकालने का मिशन कैसे चलता है.

Advertisement

कादम्बिनी शर्मा NDTV इंडिया में एंकर और सीनियर एडिटर (फॉरेन अफेयर्स) हैं...

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं. इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति NDTV उत्तरदायी नहीं है. इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं. इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार NDTV के नहीं हैं, तथा NDTV उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है.

Advertisement
Topics mentioned in this article