This Article is From Aug 16, 2021

भारत कैसे निकालेगा अफगानिस्तान से अपने नागरिक

विज्ञापन
Kadambini Sharma

इस वक्त भारत के सामने सबसे बड़ी चुनौती ये है कि वो अपने नागरिकों को अफगानिस्तान से कैसे निकाले. इन नागरिकों में काबुल दूतावास में काम कर रहे कर्मचारी, सुरक्षा में लगे भारतीय सुरक्षा बलों के जवान, और बाकी नागरिक शामिल हैं. जमीन पर वस्तुस्थिति कुछ ही घंटों में इतनी तेजी से बदली कि शायद पहले निकलने का मौका ही नहीं मिला. इसको लेकर कई सवाल अब पूछे जा रहे हैं. 

विदेश मंत्रालय की तरफ से अफगानिस्तान के मामले में जारी किया हुआ पहला बयान अपने नागरिकों की सुरक्षा पर ही केंद्रित है. इस बयान में कहा गया है कि अफगानिस्तान में सुरक्षा के हालात बहुत तेजी से खराब हुए हैं और अभी भी लगातार बदल रहे हैं. सरकार लगातार इन हालात पर नजर रखे हुए है. वहां के हवाई अड्डे से व्यवसायिक विमान नहीं चल रहे हैं इसलिए नागरिकों को वहां से निकालने की प्रक्रिया फिलहाल रोकनी पड़ी है. 

बयान में कहा गया है कि अफगानिस्तान के हिंदू और सिख प्रतिनिधियों से लगातार संपर्क में हैं. वो अगर भारत आना चाहें तो मदद करेंगे. साथ ही वो सभी अफगान जो भारत के सहयोगी रहे है, चाहे वो विकास, शिक्षा या पीपल टू पीपल कोशिशों में - अगर वो भी भारत आना चाहें तो भारत उनके साथ है. लेकिन काबुल के हालात अभी चिंताजनक हैं. चप्पे चप्पे पर तालिबान मौजूद हैं. हवाई अड्डे पर लगातार अफरा तफरी का माहौल है, हजारों की भीड़ जमा है. लोग इतने डरे हुए हैं कि एक हवाई जहाज के डैनों पर बैठ कर निकलने की कोशिश में कई सौ फीट की उंचाई से गिरकर कुछ की जान चली गई.

Advertisement

हवाई अड्डे से जहाज निकल सकें इसकी कोशिश में वहां मौजूद अमेरिकी सेना ने फायरिंग की जिसमें कुछ लोगों के मारे जाने की भी खबर है. अपने अपने ठिकानों से निकल कर हवाई अड्डे तक पहुंचना भी मुश्किल भरा है लेकिन इसके अलावा कोई रास्ता भी नहीं. जमीनी सीमाओं पर और वहां तक पहुंचने के रास्तों पर भी तालिबान मौजूद है. 

Advertisement

विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि उच्च स्तर पर इस बात पर नजर रखी जा रही है कि अपने लोगों को वहां से कैसे निकालें. शायद इसका जवाब मिलिट्री जहाज ही हैं क्योंकि काबुल के हामिद करजई हवाई अड्डे का सैन्य जहाजों वाला हिस्सा अमेरिकी सैनिक मैनेज कर रहे हैं. भारत को इस से कुछ आसानी हो सकती है. इस बीच तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने ट्वीट कर कहा है कि वो सभी राजनयिकों, दूतावासों, कंसुलेट को भरोसा दिलाते हैं उन्हें कोई समस्या नहीं होगी और उन्हे एक सुरक्षित माहौल दिया जाएगा. लेकिन तालिबान के पिछले शासन को देखते हुए शायद ही कोई इस भरोसे पर यकीन कर वहां रुकना चाहे. हां, जो कुछ दूतावास वहां अब भी काम कर रहे हैं उनमें पाकिस्तान, रूस और चीन के दूतावास शामिल हैं.

Advertisement

कादम्बिनी शर्मा NDTV इंडिया में एंकर और सीनियर एडिटर (फॉरेन अफेयर्स) हैं...

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं. इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति NDTV उत्तरदायी नहीं है. इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं. इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार NDTV के नहीं हैं, तथा NDTV उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है.
 

Advertisement
Topics mentioned in this article