Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants, 4th Match: कहानी दिल्ली और लखनऊ मैच (IPL 2025, DC vs LSG) की है. दिल्ली के लिए लक्ष्य था 210 रन का. 8 रन पर 3 विकेट गिर चुके थे और गिरते ही जा रहे थे. पावरप्ले में ही चार विकेट गिर गए थे फिर पावरप्ले यानि 6 ओवर के बाद फाफ डुप्लेसी भी आउट हो गए. दिल्ली का स्कोर था 65 रन पर 5 विकेट. फिर आते हैं आशुतोष शर्मा जिसे पंजाब से दिल्ली ने इस बार 3 करोड़ 80 लाख में खरीदा है. आशुतोष ने पहले 18 बॉल में 18 रन बनाए और आखिरी 13 बॉल में 48 रन बनाए और दिल्ली ने 3 बॉल रहते मैच जीत लिए. आशुतोष ने अंतिम 11 गेंदों में 46 रन बनाए. आशुतोष के साथ दूसरी तरफ थे विपराज निगम, आशुतोष मध्यप्रदेश के रतलाम से हैं और रेलवे से खेलते हैं.
आशुतोष का मध्यप्रदेश के तब के कोच चंद्रकांत पंडित से नहीं बनी और उन्होंने मध्यप्रदेश की टीम को छोड़ दिया. इसकी वजह से आशुतोष ड्रिपेशन का शिकार होते होते बचे. जबकि विपराज यूपी से हैं और यूपी T20 लीग भी खेले हैं और रिंकू सिंह के नेतृत्व में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी खेले हैं. आशुतोष और विपराज ने मिलकर 8 ओवर में 109 रन बनाए.
आशुतोष ने एक इंटरव्यू में बताया था कि क्रिकेट खेलने के लिए उन्होंने कम उम्र में घर छोड़ दिया था और अपना खर्चा चलाने के लिए क्लब मैंचों की अंपरायरिंग भी करते हैं. 2024 के आईपीएल में आशुतोष ने पंजाब के लिए कुछ शानदार पारियां भी खेली थीं तब उनके साथ शशांक भी होते थे जिसे पंजाब ने रिटेन किया मगर आशुतोष को जाने दिया.
आईपीएल के मेगा ऑक्शन में आशुतोष पर दिल्ली ने दांव लगाया और आशुतोष ने दिल्ली को हारे हुए मैच को जीता कर दिखाया. आशुतोष के नाम एक T20 मैच में 11 गेंदों पर 50 रन बनाने का भी रिकॉर्ड है. पिछले सीजन में आशुतोष मुंबई इंडियंस के खिलाफ 28 बॉल में 61 रन बना चुके हैं. विपराज ने आशुतोष का अच्छा साथ दिया उन्होंने 15 गेंदों में 39 रन बनाए.
विपराज निगम ने लखनऊ के एडन मारक्रम का विकेट लिया, मैच के दौरान उन्होंने शानदार फील्डिंग भी की. पहली बार आईपीएल का हिस्सा बनने वाले विपराज निगम लखनऊ के यूपी रणजी टीम का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से यूपी को कई मैच जिताए हैं.
विपराज निगम एक आलराउंडर हैं और बाराबंकी के रहने वाले हैं. 21 वर्ष के विपराज निगम ने बाराबंकी में में ही क्रिकेट खेलना शुरू किया. विपराज के पिता विजय निगम स्कूल में शिक्षक हैं. अभी तो आईपीएल शुरू हुआ है एक दिन पहले ही केरल के विग्नेश पुथुर ने मुंबई इंडियंस के लिए तीन विकेट लिए थे तो महेंन्द्र सिंह धोनी ने भी उन्हें शाबाशी दी थी और आज दिल्ली के लिए खेल रहे दो गुमनाम चेहरों ने हार के जबड़े से जीत छीन कर दुनिया को दिखा दिया.
यह भी पढ़ें- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने हासिल वह उपलब्धि, जिसके लिए तरसती हैं आईपीएल की दूसरी टीमें














