हैलो बाबू, मैं मरने जा रहा हूं... : गर्लफ्रेंड को वीडियो कॉल कर फंदे से झूल गया युवक, जानिए पूरा ममला

पुलिस की सूचना पर जब मृतक के पिता घर पहुंचे तो उन्होंने अपने बेटे की हत्या का आरोप उसकी प्रेमिका पर लगाया. पुलिस युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. (आलोक वर्मा की रिपोर्ट)

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भागलपुर:

बिहार के भागलपुर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका को फोन कर बताया कि वह सुसाइड करने जा रहा है और कुछ ही देर बाद फंदे से झूलकर अपनी जान दे दी. युवक ने जिस वक्‍त यह कदम उठाया, उस वक्‍त घर पर कोई भी नहीं था. अब मृतक के परिवार ने युवक की प्रेमिका पर हत्‍या का आरोप लगाया है. 

यह मामला ललमटिया थाना क्षेत्र के नसरतखानी मोहल्ले का है. मृतक की पहचान नसरतखानी निवासी चुन्नी देव प्रसाद सिंह का पुत्र संदीप कुमार (24) के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि मृतक युवक काफी परेशान था और आत्‍महत्‍या के वक्‍त घर में अकेला था. इस कारण से उसे आत्‍महत्‍या करने से कोई रोक नहीं सका.

जानकारी के मुताबिक, युवक ने अपनी प्रेमिका को फोन किया तो उसकी प्रेमिका ने उसके घर आने की बात कही, लेकिन युवक ने उसे ऐसा नहीं करने के लिए कहा. कुछ देर बाद जब युवक की प्रेमिका उसके घर पहुंची तो उसने देखा कि युवक फंदे से लटका हुआ था. इसके बाद युवक की प्रेमिका ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को बुलाया. जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त मृतक के घर में कोई नहीं था. मां और भाई कुंभ स्नान के लिए प्रयाग गये थे. 

पुलिस की सूचना पर जब मृतक के पिता जब घर पहुंचे तो उन्होंने अपने बेटे की हत्या का आरोप उसकी प्रेमिका पर लगाया. पुलिस अब युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक, मुंगेर जिले के तारापुर की रहने वाली लड़की ने 2022 में संदीप से शादी करने का दावा किया है. संदीप उस लड़की को अपने घर पर नहीं ला रहा था, जिसे लेकर के दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. इसी के कारण पिछले कुछ दिनों से वह काफी परेशान था. लड़की को फोन पर उसने जहर खा लेने की भी बात कही थी. सोमवार को युवती ने संदीप को फोन किया तो उसने सुसाइड करने की बात कही. इसके बाद लड़की उसके घर पर पहुंच गयी. जहां लड़का उसे फंदे से लटका मिला.

बताया जा रहा है कि लड़की ने युवक का फंदा चाकू से काटा था. पुलिस से लड़की ने बताया कि वह लड़के के साथ लिव इन में थी. पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन, रस्सी और चाकू जब्त कर लिया है. एफएसएल टीम ने भी जांच की है.

मृतक के पिता चुन्नी देव सिंह ने बताया कि मेरे बेटे संदीप को लड़की (प्रेमिका) ने मार दिया है. वह किसी लड़के को साथ लेकर आयी थी. मैं लड़की को नहीं पहचानता हूं. सिटी डीएसपी राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस और एफएसएल टीम मामले की जांच कर रही है. परिजनों ने जो आरोप लगाया है कि उसकी जांच भी चल रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के सही कारण का पता चल पाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi और Putin की मीटिंग से Donald Trump बैचेन क्यों? | Kachehri With Shubhankar Mishra