बिहार के कटिहार में सड़क पर दिखे यमराज, हेलमेट पहनने की दी हिदायत

कटिहार यातायात थाना पुलिस के इस विशेष अभियान पर यमराज के वेश वाले व्यक्ति लोगों को समझाकर हेलमेट पहनने पर जोर दे रहे हैं. पुलिस के आला अधिकारियों भी सड़क सुरक्षा के लिए काफी गंभीर दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कटिहार में यमराज बनकर सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है.

बिहार के कटिहार में राहगीरों का जब सड़क पर यमराज की वेशभूषा में एक शख्स योगेंद्र यादव से सामना हुआ तो पहले तो लोग चौंक पड़े, लेकिन बाद में जब कारण का पता चला तो लोग भी इस अभियान का सराहना करने लगे. कटिहार में यातायात पुलिस अनोखे अंदाज में लोगों को मोटरसाइकिल चलाने के दौरान हेलमेट पहनने और गाड़ी चलाने के दौरान सीट बेल्ट लगाने को लेकर जागरूक कर रहे हैं. 

यमराज की वेशभूषा में एक व्यक्ति हाथ में गदा लेकर कटिहार के चौक-चौराहे में घूम-घूम कर लोगों को मोटरसाइकिल चलाने के दौरान हेलमेट नहीं पहने और गाड़ी चलाने के दौरान सीट बेल्ट नहीं लगाने से सजा देने की बात कर रहा है. कटिहार में सड़क सुरक्षा को लेकर अनोखे अंदाज में चलाए जा रहे इस अभियान के विषय के साथ-साथ ट्रैफिक डीएसपी सद्दाम हुसैन और एएसपी अभिजीत सिंह भी सड़क सुरक्षा को चलाए जा रहे मुहिम की सराहना कर रहे हैं.

कटिहार यातायात थाना पुलिस के इस विशेष अभियान पर यमराज के वेश वाले व्यक्ति लोगों को समझाकर हेलमेट पहनने पर जोर दे रहे हैं. पुलिस के आला अधिकारियों भी सड़क सुरक्षा के लिए काफी गंभीर दिख रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Palestine को मान्यता देने वाले देशों को Israel की खुली धमकी! Netanyahu आगबबूला | Middle East