बिहार के गया जिले में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतका की पहचान सुषमा देवी के रूप में हुई है. हत्या का आरोप सुषमा देवी के पति रमेश पर लगा है. मिली जानकारी के अनुसार घटना अतरी प्रखंड के टेटूआ गांव की है. सुषमा अतरी ब्लॉक में विकास मित्र के पद पर काम करती थी, जबकि आरोपी रमेश पटना में ट्रक चलाता है. हत्या दोपहर करीब 12 बजे की गई. आरोपी पति ने घर में ही पत्नी को गोली मार दी और देसी कट्टा फेंककर फरार हो गया.
हालांकि, इस हत्याकांड को लेकर पहले खबर आई थी कि मृतक महिला जीतन राम मांझी की नातिन है. लेकिन बाद में मांझी ने खुद एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मृत महिला उनकी नातिन नहीं है. उन्होंने लिखा, "वैसे तो मुसहर-भुईंयाँ-मांझी समाज से आने वाला हर सदस्य मेरे परिवार का सदस्य हैं. पर आज जिस महिला की हत्या हुई है वह मेरी नातिन नहीं थी. कृप्या अफ़वाहों से बचें."
14 साल पहले हुई थी अंतरजातीय शादी
बता दें कि दोनों की 14 साल पहले अंतरजातीय शादी हुई थी. वारदात के वक्त मृतका की बहन और बच्चे घर पर दूसरे कमरे में ही थे. गोली की आवाज सुनते ही मृतका की बहन और बच्चे मौके पर पहुंचे. वहीं, गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी सुषमा के घर पहुंचे. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुँच कर जांच में जुटी है.
गया एसएसपी बोले- जांच के लिए विशेष टीम गठित
गया SSP आनंद कुमार ने बताया कि मामले की जाँच के लिए नीमचक बथानी SDPO प्रकश कुमार और SSP अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई है. फोरेंसिक टीम और तकनीकी विशेषज्ञों को भेजा गया है, जिन्होंने साक्ष्य है. कार्रवाई की जा रही है.