बिहार में लोन रिकवरी करने गए बैंककर्मी पर आया दिल, पति को छोड़ हो गई फुर्र

इंदिरा कुमारी का दिल लोन रिकवरी एजेंट पवन कुमार पर आ गया. फिर दोनों के बीच मोबाइल पर बातें होने लगी. दोनों का प्यार इतना परवान चढ़ा कि इंदिरा कुमारी ने पति को छोड़ प्रेमी पवन कुमार से शादी रचा ली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पति से तंग आकर पत्नी ने रचाई दूसरी शादी
पटना:

जमुई में लोन रिकवर करने पहुंचे एक बैंक कर्मी पर महिला का दिल आ गया. जिसके बाद पति को छोड़ महिला बैंककर्मी के साथ चली गई. उसके बाद मंगलवार के दिन महिला ने त्रिपुरारी घाट स्थित भूतनाथ मंदिर में हिन्दू रीति- रिवाज व विधि विधान के साथ शादी रचा ली. इस शादी का वीडियो भी कई इंटरनेट मीडिया पर वायरल भी होने लगा है. जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. 

लोन रिकवरी एजेंट से कैसे मिली इंदिरा

इस शादी को देखने के लिए काफी लोग भी पहुंचे थे. दरअसल लछुआड़ थाना क्षेत्र के जाजल गांव निवासी उपेंद्र प्रसाद के पुत्र पवन कुमार चकाई स्थित एक बैंक में काम करता है. लोन की रिकवरी के लिए वह गांव- गांव घूमता था. इस दौरान कुछ माह पहले पवन कुमार की मुलाकात सोनो थाना क्षेत्र के कर्मा टांड़ गांव निवासी पिंटू शर्मा की पुत्री इंदिरा कुमारी से हुई. पवन कुमार हमेशा लोन रिकवरी के लिए जाया करता था.

पति की मारपीट से तंग थी पत्नी

इसी बीच इंदिरा कुमारी का दिल पवन कुमार पर आ गया. फिर दोनों के बीच मोबाइल पर बातें होने लगी. दोनों का प्यार इतना परवान चढ़ा कि इंदिरा कुमारी ने पति को छोड़ प्रेमी पवन कुमार से शादी रचा ली. इंदिरा कुमारी की माने तो उसकी शादी करीब डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी, लेकिन पति शराब के नशे में महिला से मारपीट करता और प्रताड़ित करता था. जिससे परेशान होकर उसने पवन से शादी कर ली और अब वे जीवन भर पवन के साथ ही रहेगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gold Smuggling Case: कैसे होती है सोने की स्मगलिंग? | Actress Ranya Rao | Mumbai | Bengaluru
Topics mentioned in this article