मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्यों कहा कि बीजेपी के हर सवाल का जवाब देंगे?

भाजपा पर महागठबंधन के दो प्रमुख नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आक्रामक

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि वे बीजेपी के सभी सवालों के जवाब देंगे.
पटना:

बिहार (Bihar) में क्या विधि व्यवस्था खराब हो रही है या भाजपा (BJP) के इशारे पर मीडिया में इसको बढ़ चढ़कर दिखाया जा रहा है? इस सवाल पर अब भाजपा पर महागठबंधन के दो प्रमुख नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) आक्रामक हैं.

बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को कथित तौर पर प्रेम प्रसंग को लेकर एक 15 वर्षीय लड़की के गले में गोली मार दी गई. घटना की तस्वीरें घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं. घटना बेउर थाना क्षेत्र के सिपारा के इंद्रपुरी इलाके में हुई. नौवीं कक्षा की छात्रा का फिलहाल एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां वो जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही है. पुलिस के अनुसार, " पटना के बेउर थाना क्षेत्र के सिपारा क्षेत्र के इंद्रपुरी मोहल्ले में कल एक सब्जी विक्रेता की बेटी को गोली मार दी गई. गले में गोली लगने से घायल बच्ची का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है."  

इस वारदात के पीछे पटना पुलिस को नाकाम प्रेम का मामला नज़र आ रहा है. पुलिस के मुताबिक ब्रेकअप के बाद प्रेमी ने इस घटना को अंजाम दिया. लेकिन विपक्षी बीजेपी इसे राज्य में डर के बढ़ते माहौल का उदाहरण बता रही है.

Advertisement

वहीं मंत्री कार्तिकेय सिंह पर लगे आरोपों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कह रहे हैं कि इसके सारे कागजात तेजस्वी देख रहे हैं. लेकिन विधि व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि समय आने पर बीजेपी के सभी आरोपों का जवाब देंगे.

Advertisement

किडनैपिंग केस पर विवादों में घिरे बिहार के नए कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह

Featured Video Of The Day
Top Sports News: MS Dhoni फिर बने CSK के Captain | Gaikwad | Virat Kohli | KL Rahul | IPL 2025
Topics mentioned in this article