बिहार: गिरिराज सिंह के संसदीय क्षेत्र में क्यों बेकार पड़े हैं ऑक्सीजन प्लांट, पढ़ें क्या है इसकी वजह

सदर अस्पताल में कोरोना कल में 21 अक्टूबर 2021 में प्रधानमंत्री केयर फंड से ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कराया गया था जो प्रति मिनट 1000 एलपीएम ऑक्सीजन का उत्पादन करती थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बेगूसराय के अस्पताल में बंद पड़ा है ऑक्सीजन का प्लांट
बेगूसराय:

बिहार के बेगूसराय में प्रधानमंत्री केयर फंड से  करोड़ों की लागत से बना सदर अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट पिछले 1 साल से खराब है. बिहार का नंबर वन सदर अस्पताल का कई बार खिताब जीतने वाले सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट खराब होने से स्वास्थ्य विभाग की टेंशन बढ़ा दी है. इस वजह से विभाग को हर महीने 1,20,000 से 1,40,000 हजार रुपए का खर्च करना पड़ रहा है. इन पैसों से अस्पताल में करीब 300 से 350 ऑक्सीजन सिलेंडर खरीद मरीजों का इलाज में इस्तेमाल कर रहे हैं.

बिहार में जहां अब एक बार फिर एचएमपीवी वायरस और हीट वेब को लेकर बिहार सरकार गाइडलाइन जारी कर दी है वहीं दूसरी ओर सदर अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट खराब पड़ा हुआ है.  हालांकि सदर अस्पताल प्रबंधन का दावा है कि पिछले 1 साल में करीब कई बार राज्य स्वास्थ्य समिति को पत्र लिखकर खराब पड़े ऑक्सीजन प्लांट को ठीक कराने की अनुमति मांगी है. खराब ऑक्सीजन प्लांट की मरम्मत करने में करीब 16 लख रुपए खर्च का अनुमान लगाया गया है. लेकिन राज्य स्वास्थ्य समिति अब तक सदर अस्पताल को ऑक्सीजन प्लांट मरम्मत करने की अनुमति नहीं दी है. 

कब लगा था आक्सीजन प्लांट 

सदर अस्पताल में कोरोना कल में 21 अक्टूबर 2021 में प्रधानमंत्री केयर फंड से ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कराया गया था जो प्रति मिनट 1000 एलपीएम ऑक्सीजन का उत्पादन करती थी.  अब सवाल उठता है कि सरकार जहां एक और एचएमपीवी वायरल और हीट वेब के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है और सदर अस्पताल को हर व्यवस्था से लैस रहने को लिए आदेश दे रही है. वहीं दूसरी ओर सबसे बड़ा ऑक्सीजन प्लांट करीब एक साल से खराब है जो स्वास्थ्य व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल है. 

ऑक्सीजन प्लांट खराब रहने के मामले में क्या कहते हैं सिविल सर्जन

इस मामले में सिविल सर्जन अशोक कुमार ने बताया कि पिछले 7-8 महीने से पीएससी प्लांट जो हमारे सदर अस्पताल कैंपस में है. वह बंद पड़ा हुआ है और बंद का कारण सिर्फ यह है कि ऑक्सीजन का जो प्योरिटी होना चाहिए वह प्योरिटी सप्लाई नहीं कर रहा. पत्राचार किया गया है,16 लाख मरम्मत कार्य में खर्च आएगा लेकिन अब तक विभाग से अनुमति नहीं मिली है. पत्राचार किया जा रहा है उम्मीद है जल्दी इसे ठीक कराया जाएगा। साथी उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट बंद रहने के कारण अभी बाजार से महीने में 300 से 350 ऑक्सीजन सिलेंडर खरीद कर मरीजों के इलाज किया जा रहा है.

क्या कहते हैं अस्पताल में भर्ती मरीज 

अस्पताल में भर्ती मरीज सनातन राय बताते हैं कि अस्पताल में लगा ऑक्सीजन प्लांट कई वर्षों से खराब पड़ा है और इसकी मरम्मती नहीं होने से यहां भर्ती मरीजों को परेशानी होती है, अस्पताल प्रबंधन को प्लांट जल्द से जल्द ठीक करना चाहिए.

'ऑक्सीजन प्लांट लंबे समय है बंद'

बेगूसराय डीएम तुषार सिंगला ने बताया कि सदर अस्पताल में कोविड के समय लगा ऑक्सीजन प्लांट लंबे समय से नहीं चल रहा है. सिलेंडर से सप्लाई होता है. प्लांट को ठीक करने के लिए सिविल सर्जन और विभागीय स्तर पर इसके लिए प्रयास किए हैं. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक सिविल सर्जन से विचार करके विभाग को जानकारी देने के लिए कहा गया है. जल्द उस प्लांट को क्रियान्वित कराएंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Khabron Ki Khabron FULL Episode: Sambhal Violence Report | Bihar BJP Protests | SIR Controversy
Topics mentioned in this article