कौन हैं ओसामा शहाब? जिनकी वजह से बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान मचा बवाल

ओसामा शहाब इन दिनों बेलागंज से राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार विश्वनाथ यादव के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. गया जिले के बेलागंज और इमामगंज विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ओसामा शहाब के भाषण के बीच युवक ने किया हंगामा
नई दिल्ली:

बिहार में होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार का दौर आज थमने जा रहा है. बिहार की कुल चार सीटों पर उपचुनाव होना है.इसी में से एक सीट है बेलागंज विधानसभा की. इन दिनों ये सीट चर्चाओं में और चर्चाओं में रहने की सबसे बड़ी वजह है ओसामा शहाब है.ओसामा शहाब बेलागंज सीट से राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार विश्वनाथ यादव के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. बीते दिनों ऐसी ही एक चुनावी सभा में ओसामा शहाब के संबोधन के दौरान बवाल हो गया था. 

आखिर हुआ क्या था उस शाम ? 

ओसामा शहाब बेलागंज से राजद प्रत्याशी विश्वानाथ यादव के लिए चुनावी सभा कर रहे थे. इस दौरान जब उन्होंने कहा कि अगर विश्वनाथ यादव से कोई भूल चूक हुई हो तो आप कोशिश कीजिएगा कि उन्हें माफ कर दें. इनकी जिम्मेदारी हम लेते हैं. ओसामा शहाब के ये कहने के बाद भीड़ के बीच में से एक शख्स ने तेज आवाज में कहा कि ये माफी के लायक नहीं है. राजद के प्रत्याशी ने हमारे साथ गाली-गलौच किया है. ये अपने घर में ही ठीक हैं. युवक के ये बोलते ही ओसामा शहाब के समर्थक उस युवक की तरफ दौड़े और उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटने लगे. 

कौन हैं ओसामा शहाब? 

ओसामा शहाब बाहुबली रहे मो. शहाबुद्दीन के बेटे हैं. ओसामा शहाब फिलहाल राष्ट्रीय जनता दल के लिए सक्रिय रूप से राजनीति में आ चुके हैं. यही वजह है कि वह आगामी उपचुनाव को लेकर राजद के प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. 

भीड़ में मौजूद लोगों ने युवक को बचाया

जब ओसामा शहाब के साथ के लोग उस युवक को दौड़ा दौड़ाकर पीटने लगे तो वह किसी तरह से अपनी जान बचाने के लिए बगल के एक दुकान में जाकर छिप गया. जब उसे ढूंढ़ने लोग वहां आए तो भीड़ के मौजूद ने कहा कि वो यहां नहीं आया है. 

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

युवक के साथ मारपीट की ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गई है.इस फुटेज में दिख रहा है कि किस तरह से युवक को भीड़ पीट रही है और किस तरह से कुछ लोग भीड़ से युवक को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.  

Featured Video Of The Day
LeT Terrorist Abu Saifullah Shot Dead: Pakistan में मारा गया लश्कर का आतंकी अबू सैफुल्लाह
Topics mentioned in this article