IIT खड़गपुर से पढ़ाई, 1991 में बने IPS... कौन हैं बिहार के नए DGP विनय कुमार? 5 पॉइन्ट्स में जानें

विनय कुमार 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और विभाग में उनकी छवि ईमानदार ऑफिसर की है. विनय कुमार फिलहाल बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के डीजी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पटना:

बिहार पुलिस महकमें में बड़े बदलाव की खबर सामने आ रही है. 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी विनय कुमार को प्रदेश का नया डीजीपी बनाया गया है. वह आलोक राज की जगह जिम्मेदारी संभालेंगे. विनय कुमार की नियुक्ति दो साल के लिए की गई है. ऐसे में आप सबके जेहन में एक सवाल जरूर उठ रहा होगा कि आखिर बिहार के नए डीजीपी कौन हैं, इनकी उपलब्धियां क्या-क्या रही हैं. 

कौन हैं विनय कुमार?

  • आपको बता दें कि विनय कुमार 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.
  • IPS विनय कुमार वर्तमान में बिहार भवन पुलिस निर्माण विभाग के डीजी पद पर तैनात हैं.
  • 30 दिसंबर 2021 से वह इस पद पर कार्यरत हैं.
  • वह एडीजी लॉ एंड ऑर्डर और एडीजी सीआईडी जैसे महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.
  • विनय कुमार ने आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है,
  • उनकी पहचान एक कुशल और ईमानदार अधिकारी के रूप में है.

ऐसे हुई नियुक्ति

आपको बताते चलें, इससे पहले राजविंदर सिंह भट्टी बिहार के डीजीपी के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे. भट्टी के सेवामुक्त होने के बाद सरकार ने तेज तर्रार पुलिस अफसर आईपीएस आलोक राज को कार्यवाहक डीजीपी बनाया था, इस दौरान यह चर्चा थी कि आलोक राज ही परमानेंट डीजीपी रहेंगे. लेकिन, अब सरकार ने सभी कयासों पर विराम लगाते हुए आईपीएस ऑफिसर विनय कुमार को डीजीपी बनाए जाने की घोषणा कर दी है.

बता दें कि आरएस भट्टी को जब बिहार का डीजीपी बनाया गया था, तब भी विनय कुमार डीजीपी बनने की रेस में शामिल थे. उस वक्त भी आलोक राज का नाम डीजीपी के लिए पैनल में शामिल किया गया था. लेकिन, बिहार की लोकल लॉबी से बाहर के किसी शख्स के नाम पर सहमति बनी थी और आरएस भट्टी को बीएसएफ से लाकर बिहार का डीजीपी बनाया गया था.

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Theatre Stampede का मुझसे कोई लेना देना नहीं- जेल से बाहर आने के बाद अल्लू अर्जुन