ई साहेब तो गजबे हैं! जब बिहार में शिक्षा विभाग के ACS अधिकारी दुकान पर खुद बनाने लगे लट्टी और चाय,दुकानदार भी रह गया हैरान

इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से एस सिद्धार्थ नवादा से लौटते समय पहले एक लिट्टी की दुकान पर रुकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शिक्षा अधिकारी ने दुकान में खुद बनाई चाय
पटना:

बिहार इन दिनों भले लगातार हो रही है आपराधिक घटनाओं को लेकर चर्चाओं में बना हुआ है लेकिन इन सब के बीच राज्य के शिक्षा विभाग के अधिकारी अपने सरल व्यवहार के लिए सुर्खियों में हैं. शिक्षा विभाग के अधिकारी का नाम है एस सिद्धार्थ, उनका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से एस सिद्धार्थ नवादा से लौटते समय पहले एक लिट्टी की दुकान पर रुकते हैं. उसके बाद वह दुकानदार से कहते हैं कि उन्हें लिट्टी खाना है, इससे पहले की दुकानदार उन्हें लिट्टी देता वो कहते हैं मैं खुद बनाऊंगा. इसके बाद वो बगैर समय गंवाए लिट्टी बनाते हैं. 

इसके बाद वह दुकान पर अपने लिए खुदसे ही चाय बनाते हैं.बिना किसी लाव लश्कर के अचानक बख्तियारपुर फोर लेन स्थित माही टी स्टॉल पर एसीएस सिद्धार्थ जब पहुंचे तो चाय दुकानदार भी उन्हें नहीं पहचान सका. उसे लगा ही नहीं कि कोई इतना बड़ा अधिकारी उसके दुकान पर आया है.  उसने उन्हें आम ग्राहक समझकर उनसे बात की. एसीएस ने वहीं पहले आग पर लिट्टी सेंका और उसके बाद दुकानदार को हटाकर खुद से सस्पेन में चाय बनाई और फिर चाय पीया. 

Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav on Pooja Pal: पूजा पाल के आरोपों पर बोले अखिलेश यादव, Amit Shah को लिखी चिट्ठी
Topics mentioned in this article