बिहार में क्या साजिश के कारण रेल कर्मचारी की मौत? मामले की जांच में खराब समन्वय की बात सामने आई

बरौनी जंक्शन स्टेशन पर ट्रेन की शंटिंग करने के दौरान इंजन और एक कोच के बफर के बीच फंस जाने से एक रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बरौनी स्टेशन पर शंटिंग का काम करने के दौरान रेलवे कर्मचारी अमर कुमार की मौत हो गई.
नई दिल्ली:

बिहार के बेगूसराय जिले में शनिवार को बरौनी जंक्शन स्टेशन पर ट्रेन की शंटिंग करने के दौरान इंजन और एक कोच के बफर के बीच फंस जाने से एक रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई. रेलवे ने इस घटना की प्रारंभिक जांच में पाया है कि स्टेशन पर शंटिंग ऑपरेशन के दौरान दो पॉइंटमैन के बीच "खराब समन्वय" के कारण कर्मचारी अमर कुमार की कुचलकर मौत हुई. रेलवे ने सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयानों की जांच करने के बाद पॉइंटमैन मोहम्मद सुलेमान को लोको शंटर को गलत सिग्नल देने के लिए जिम्मेदार ठहराया.

बफर ट्रेन के इंजन और कोच के दोनों सिरों पर लगा रहने वाला एक उपकरण है जो झटके से बचाता है. बफर को बोगियों के बीच टकराव के प्रभाव को कम करने के लिए तैयार किया जाता है.

बताया जाता है कि 9 नवंबर को सुबह 8.10 बजे 15204 लखनऊ-बरौनी ट्रेन स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर पहुंची. इसके बाद सुलेमान और अमर कुमार को इंजन को अलग करने के लिए भेजा गया. पांच रेलवे अधिकारियों द्वारा हस्ताक्षरित एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस काम के दौरान अमर कुमार इंजन और पावर कार के बीच फंस गए, क्योंकि पहले लोको पायलट को गलत संकेत दिए गए थे.

Advertisement

घटना के बाद वहां मौजूद लोगों के शोर मचाने के बाद इंजन को रिवर्स करने या दुर्घटना को रोकने में वह विफल रहा ट्रेन ड्राइवर कथित तौर पर ट्रेन से उतर गया और घटनास्थल से भाग गया. लगभग दो घंटे बाद इंजन और पावर कार को अलग किया गया और शव को बाहर निकाला गया. 

Advertisement

समस्तीपुर जिले के रहने वाले 25 साल के अमर कुमार के परिवार ने सुलेमान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. हालांकि सुलेमान ने अपने लिखित बयान में खुद का बचाव किया है और दुर्घटना के लिए लोको ड्राइवर को जिम्मेदार ठहराया है. उसने कहा है कि उसने और अमर कुमार ने सेंटर बफर कपलर को अलग करके इंजन और पावर कार को डिस्कनेक्ट किया था.

Advertisement

उसने कहा कि इंजन पावर कार से थोड़ा दूर चला गया और जब अमर कुमार बफर कपलर को बंद करने गए तो ड्राइवर ने उनके (सुलेमान) हाथ के इशारे के बिना ही इंजन को पीछे कर दिया. 

Advertisement

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस मामले में एक अन्य उच्च स्तरीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं.

Featured Video Of The Day
Trump Tarrif War: ट्रंप के टैरिफ वाले दावे से India ने किया किनारा, कहा- अभी कोई कमिटमेंट नहीं | US
Topics mentioned in this article