वक्फ कानून कूड़ेदान में फेंक देंगे... बिहार चुनाव की पहली रैली में तेजस्वी यादव, कांग्रेस ने दिया समर्थन

वक्फ (संशोधन) अधिनियम अप्रैल में संसद से पारित हुआ था. सत्ता पक्ष ने इसे पिछड़े मुसलमानों और समुदाय की महिलाओं के लिए पारदर्शिता और सशक्तीकरण का माध्यम बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘इंडिया गठबंधन’ की सरकार बनने पर वक्फ (संशोधन) अधिनियम को कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा.
  • उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सांप्रदायिक ताकतों का साथ देकर राज्य में नफरत फैलाई है.
  • सीमांचल क्षेत्र के विकास के लिए ‘इंडिया गठबंधन’ सरकार में सीमांचल विकास प्राधिकरण का गठन किया जाएगा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए विपक्षी ‘इंडिया' गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर रविवार को तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि गठबंधन के सत्ता में आने पर इस अधिनियम को कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर राज्य में ‘इंडिया' गठबंधन की सरकार बनती है तो वक्फ (संशोधन) अधिनियम को कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा. कटिहार से कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने तेजस्वी यादव की इस घोषणा का स्वागत किया है.

कटिहार में तेजस्वी हो गए फायर

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता ने मुस्लिम बहुल कटिहार जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि उनके पिता एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कभी सांप्रदायिक ताकतों से समझौता नहीं किया, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमेशा ऐसी ताकतों का साथ दिया है, जिसके कारण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और उसके सहयोगी संगठन राज्य और देश में नफरत फैला रहे हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को “भारत जलाओ पार्टी” करार देते हुए कहा कि भाजपा सत्ता में आई तो सांप्रदायिक एजेंडा तेज होगा.

कारी सोहैब पर हुआ था विवाद

इससे पहले शनिवार को राजद के विधान पार्षद मोहम्मद कारी सोहैब भी इसी मुद्दे पर विवादों में घिर गए थे जब उन्होंने कहा था कि तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनते ही “वक्फ विधेयक सहित सभी विधेयक फाड़ दिए जाएंगे”. भाजपा ने इस बयान पर सवाल पूछा था कि कोई भी राज्य सरकार केंद्र के कानूनों को कैसे बदल सकती है.

तेजस्वी ने कहा, “अगर ‘इंडिया' गठबंधन सत्ता में आता है तो हम वक्फ अधिनियम को कूड़ेदान में फेंक देंगे.” 

वक्फ कानून कब आया

वक्फ (संशोधन) अधिनियम अप्रैल में संसद से पारित हुआ था. सत्ता पक्ष ने इसे पिछड़े मुसलमानों और समुदाय की महिलाओं के लिए पारदर्शिता और सशक्तीकरण का माध्यम बताया है, जबकि विपक्ष का आरोप है कि यह मुसलमानों के अधिकारों को प्रभावित करता है. यादव ने आरोप लगाया कि राज्य की 20 वर्ष पुरानी सरकार से लोग ऊब चुके हैं और “मुख्यमंत्री अपने होश में नहीं हैं.” उन्होंने दावा किया कि राज्य के हर विभाग में भ्रष्टाचार व्याप्त है और कानून-व्यवस्था बदहाल है.

सीमांचल के लिए खास घोषणा

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने सीमांचल क्षेत्र को लेकर कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नहीं किया और ‘इंडिया' गठबंधन के सत्ता में आने पर सीमांचल विकास प्राधिकरण का गठन किया जाएगा. उन्होंने यह भी दावा किया कि राजग सरकार उनके चुनावी वादों की नकल कर रही है. यादव ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाकर 2,000 रुपये प्रति माह की जाएगी. 

क्या कहा तारिक अनवर ने

सीमांचल के पहले ही जनसभा में राजद के स्टार प्रचारक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा वक़्फ़ बिल पर दिए गए बयान पर अब तेजस्वी यादव को कांग्रेस का भी समर्थन मिलने लगा है. कटिहार के सातों विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार में पहुंचे कांग्रेस सांसद तारिक़ अनवर ने कहा कि बिल्कुल हर पार्टी की अपनी पॉलिसी होता है और अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो इस बिल को रोकने पर विचार जरूर किया जाएगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Breaking News: Election Commission का बड़ा एलान, West Bengal, Assam, Kerala समेत 10 राज्यों में SIR!