Video : ओ भाई! सांप ने डंसा तो उसका मुंह पकड़े-पकड़े पहुंच गया अस्पताल, स्ट्रेचर पर लेटकर भी नहीं छोड़ा

Rasal Wiper Snake Bite Case: बिहार के भागलपुर में रसेल वाइपर सांपों का आतंक है. ये सांप दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में गिने जाते हैं. आलोक वर्मा की रिपोर्ट से जानिए पूरा मामला...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सांप लेकर अस्पताल पहुंचे शख्स को देखकर डॉक्टर भी घबरा गए.

Snake Bite Case: बिहार (Bihar) के भागलपुर (Bhagalpur) में रसेल वाइपर सांप (Rasal Wiper Snake) के काटने के लगातार सामने आ रहे हैं. एशिया का यह सबसे खतरनाक सांप है और पिछले कुछ सालों से भागलपुर में ये कभी किसी के घर में तो कभी हॉस्टल में अपना बसेरा बनाए मिला है. सैकड़ों रसेल वाइपर का रेस्क्यू किया जा चुका है. आज एक वाक्या दंग करने वाला सामने आया, जब एक व्यक्ति को रसेल वाइपर ने डंस लिया तो उसने उस खतरनाक सांप का मुंह दबोच लिया. उसके बाद सांप को हाथ में लेकर वह अस्पताल तक पहुंच गया. अस्पताल में अफरा-तफरी मच गयी. सांप अगर उसकी पकड़ से बाहर निकलता तो अस्पताल में किसी और के लिए खतरा बन सकता था.

डॉक्टर भी डर गए

दुनिया के पांच सबसे जहरीले सांपों में से एक रसेल वाइपर है. इससे भागलपुर में गंगा किनारे बसे लोगों खासे परेशान हैं. मंगलवार रात में भी एक व्यक्ति इस सांप का शिकार हो गया. सांप ने जब मीराचक के प्रकाश मंडल को काट लिया, तो वह उसको पकड़ कर सीधे मायागंज अस्पताल पहुंच गया. लुंगी-गंजी पहने वह एक हाथ में सांप का मुंह दबाए अस्पताल जब पहुंचा, तो यह देख वहां अफरातफरी मच गयी. लोग क्या, वहां मौजूद डॉक्टर भी उसके करीब नहीं आए.

सांप हटाने को कहते रहे

वह काफी देर तक हाथ में सांप को पकड़े इमरजेंसी वार्ड की गली में प्रकाश खड़ा रहा. उसके साथ आये व्यक्ति भी प्रकाश को संभालते नजर दिखे. डॉक्टर ने कहा कि इलाज करना मुश्किल होगा, जबतक कि सांप हटाया नहीं जाता है. वहीं, कुछ लोग यह कह रहे थे कि देखिएगा, कहीं हाथ से सांप छूट न जाये.

मरीज की हालत गंभीर

दरअसल, सांप जिंदा था और प्रकाश ने उसका मुंह दबोचकर पकड़ा था. काफी देर बीत जाने के बाद वह व्यक्ति धीरे से नीचे बैठा और सांप को पकड़े हुए ही जमीन पर लेट गया. किसी तरह से उनके हाथ से सांप छुड़ाकर बंद किया गया, तो प्रकाश का इलाज शुरू हो सका. हालांकि, मरीज की स्थिति अभी तक ठीक नहीं हुई है. इलाज जारी है.

फतेहपुर के विकास दुबे को स्नैक फोबिया, सांप ने 7 बार नहीं सिर्फ 1 बार ही काटा; जांच में पता चला

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Ashram Case: Baba Chaitanyananda पर सबसे विस्फोटक खुलासा | Shubhankar Mishra | Kachehri