VIDEO: हनुमान जयंती पर मंच से दे रहे थे भाषण, अचानक आया हार्ट अटैक; रिटायर्ड प्रोफेसर की मौत

वीडियो में देखा जा सकता है कि वह मंच का संचालन कर रहे हैं, तभी अचानक उनकी एक बार आंख बंद होती है. लेकिन उसके बाद उन्होंने बोलने शुरू किया और अगले ही पल वह मंच पर गिर गए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
वीडियो वायरल हो रहा है.
पटना:

बिहार के छपरा में एक मंदिर के प्रधान सचिव मंच का संचालन कर रहे थे, तभी हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत हो गई. मंच का संचालन करते हुए ही वह गिर गए थे. उनकी मौत का यह दृश्य कैमरे में कैद हो गया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

वीडियो में देखा जा सकता है कि वह मंच का संचालन कर रहे हैं, तभी अचानक उनकी एक बार आंख बंद होती है. लेकिन उसके बाद उन्होंने बोलने शुरू किया और अगले ही पल वह मंच पर गिर गए. 

ऑफिस में चेयर से लुढ़का जिम ट्रेनर, हार्ट अटैक से चंद सेकंड में हो गई मौत

मामला छपरा शहर के मारुति मानस मंदिर परिसर में चल रहे श्री हनुमान जयंती समारोह का है. समारोह के अंतिम दिन शनिवार शाम मंदिर के मुख्य सचिव रिटायर प्रोफेसर रणंजय सिंह मंच को संबोधित कर रहे थे. तभी उन्हें हार्ट अटैक आया और मंच पर ही वह गिर गए. उनके गिरते ही वहां पर अफरातफरी मच गई. लोगों ने पहले उन्हें बेहोश समझा, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

गरबा करने के दौरान युवक की हुई मौत, अस्‍पताल पहुंचाने वाले पिता की सदमे में गई जान, देखें वीडियो

देस की बात : देखते-देखते दम तोड़ दे रहे हैं लोग, क्यों बढ़ रहे हैं दिल के दौरे?

Featured Video Of The Day
BPSC Protest: BPSC छात्रों के समर्थन में Pappu Yadav के समर्थकों का Rail Roko, किया चक्काजाम | Bihar
Topics mentioned in this article