किसी ने खिलाया केक तो किसी ने... 14 साल में ही धमाल मचाने वाले वैभव सूर्यवंशी का घर पर कुछ यूं हुआ स्वागत

IPL में शानदार प्रदर्शन करने वाले वैभव सूर्यवंशी का भारतीय अंडर-19 टी में भी चयन हुआ है. भारतीय दल अगले कुछ दिनों में इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वैभव सूर्यवंशी पहुंचे अपने गांव
समस्तीपुर:

IPL 2025 में अपने बल्ले से सभी का दिल जीतने वाले वैभव सोमवंशी बिहार के समस्तीपुर जिले में स्थित अपने पैतृक गांव पहुंचे. इस दौरान वैभव सूर्यवंशी जमकर स्वागत किया गया. उनके स्वागत के लिए पूरा मोहल्ला और उनके चाहने वाले इकट्ठा हो गए. वैभव सूर्यवंशी अपने पैतृक घर (जो समस्तीपुर के ताजपुर प्रखंड के मोतीपुर में है) में करीब दो घंटे बिताया, सभी चाहने वालों से मिले और फिर वहां से पटना के लिए रवाना हो गए. अपने बीच भारतीय क्रिकेट के युवा सुपरस्टार को देखकर हर कोई उनके साथ अपनी तस्वीर खींचाने की कोशिश में लगा दिखा. आपको बता दें की आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ के दौड़ से बाहर हो चुकी है.

किसी के खिलाया केक तो किसी ने लगाया गले

वैभव सूर्यवंशी के दोस्त, रिश्तेदार और जानकार उन्हें अपने बीच देखकर बेहद उत्साहित दिखे. जब उन्हें पता चला कि वैभव घर आ रहे हैं तो उनसे मिलने वालों की भीड़ उनके घर पर इकट्ठा होने लगी. वैभव जैसे घर पहुंचे तो पहले फूलों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया. इसके बाद उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सभी ने एक साथ केक भी काटा. इस दौरान उनके रिश्तेदार, जानकार और दोस्त उन्हें गले लगाते और साथ में सेल्फी और वीडियो बनाते भी दिखे. 

अंडर-19 टीम में हुआ है वैभव का चुनाव

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन की बदोलत ही वैभव सूर्यवंशी का चयन भारत की अंडर-19 टीम में भी हुआ है. इंग्लैड के इस दौरे पर भारतीय टीम 24 जून से 23 जुलाई तक एक वॉर्म-अप, पांच वनडे और दो मल्टी-डे मैच खेलेगी. बताया जा रहा है कि वैभव सूर्यवंशी अपने गांव में कुछ समय बीताने के बाद फिर पटना लौट गए जहां से उन्हें दिल्ली के लिए फ्लाइट लेनी थी. वो दिल्ली जाने के बाद भारत के अंडर-19 दल के साथ जुड़ेंगे और फिर बाद में इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Waqf Amendment Act 2025 | Covid News | Kishtwar Terrorist Encounter |Trump On Harvard