जीविका दीदियों ने रोक लिया तो अधिकारी पर बरस पड़े केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

गिरिराज सिंह ने 'जीविका' के मिस मैनेजमेंट के आरोप पर जिलाधिकारी को डीपीएम पर कार्रवाई करने का आदेश दिया

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अधिकारी पर कार्रवाई करने का आदेश दिया.
पटना:

केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह अपने हॉट बयान के साथ-साथ डायरेक्ट कार्रवाई के लिए जाने जाते हैं. अपने इसी अंदाज को लेकर देश की राजनीति में अलग पहचान रखने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का एक बार फिर यह रूप उनके कटिहार दौरे के दौरान दिखा. कटिहार में जीविका दीदियों द्वारा सड़क पर रोके जाने पर गिरिराज सिंह विभाग के अधिकारी पर गुस्से से आग बबूला हो गए.

गिरिराज सिंह ने कटिहार में देश के राजनीतिक हालात पर बयान तो दिए ही साथ में समीक्षा के दौरान जीविका के मिस मैनेजमेंट के आरोप पर जीविका के डीपीएम पर कार्रवाई करने का आदेश जिलाधिकारी को दिया. 

उन्होंने कहा कि अगर प्रशासनिक अधिकारी जीविका दीदियों की आय बढ़ाने की दिशा में काम करेंगे तो वह आगे भी आते रहेंगे.

Featured Video Of The Day
Cyclone Montha ने बजाई खतरे की घंटी, कई राज्यों में IMD का Alert
Topics mentioned in this article