केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अधिकारी पर कार्रवाई करने का आदेश दिया.
पटना:
केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह अपने हॉट बयान के साथ-साथ डायरेक्ट कार्रवाई के लिए जाने जाते हैं. अपने इसी अंदाज को लेकर देश की राजनीति में अलग पहचान रखने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का एक बार फिर यह रूप उनके कटिहार दौरे के दौरान दिखा. कटिहार में जीविका दीदियों द्वारा सड़क पर रोके जाने पर गिरिराज सिंह विभाग के अधिकारी पर गुस्से से आग बबूला हो गए.
गिरिराज सिंह ने कटिहार में देश के राजनीतिक हालात पर बयान तो दिए ही साथ में समीक्षा के दौरान जीविका के मिस मैनेजमेंट के आरोप पर जीविका के डीपीएम पर कार्रवाई करने का आदेश जिलाधिकारी को दिया.
उन्होंने कहा कि अगर प्रशासनिक अधिकारी जीविका दीदियों की आय बढ़ाने की दिशा में काम करेंगे तो वह आगे भी आते रहेंगे.
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025 में Security और Disaster Management पर CM Yogi का ऐलान