Read more!

बिहार : बाइक सवार 2 युवकों ने नाबालिग लड़की का किया अपहरण, पुलिस ने दर्ज किया केस

Bihar Crime News : पूर्णिया में बाइक पर आए दो युवकों ने 16 साल की लड़की का अपहरण कर लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. (पंकज भारतीय की रिपोर्ट)

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

पूर्णिया में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां बाइक पर आए दो युवकों ने 16 साल की लड़की का अपहरण कर लिया. यह घटना गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे की है, जब लड़की बाजार से घर लौट रही थी. वह अपने घर के पास पहुंचने ही वाली थी कि दो लड़के बाइक से वहां पहुंचे और एक लड़के ने उसे गाड़ी पर बैठाने की कोशिश की. लड़की के विरोध करने पर वह गली की ओर भाग गई, लेकिन लड़कों ने उसे पकड़ लिया. थोड़ी देर बाद, दोनों युवकों ने लड़की को जबरदस्ती उठाकर बाइक पर बैठाया और फरार हो गए.

लड़की की मां ने घटना के बारे में बीकोठी थाना में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपहरण का केस दर्ज किया और जांच शुरू कर दी. वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं. CCTV के आधार पर अब पुलिस मामले की जांच कर रही हैं. 

यह घटना बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर गांव की है. पुलिस लड़की की तलाश कर रही है और अपहरणकर्ताओं को पकड़ने के लिए विभिन्न जांच पहलुओं पर काम कर रही है. इस घटना ने इलाके में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं और स्थानीय निवासियों में डर और चिंता का माहौल है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Milkipur By Election Result: कैसे मिल्कीपुर सीट जीतकर CM Yogi ने Ayodhya का हिसाब बराबर कर दिया