बिहार : पटरी से उतरकर खेतों में चलता दिखा रेल इंजन, हैरानी में लोग

इंजन के ट्रैक से नीचे उतरते ही बगल वाली सड़क से गुजर रही यात्रियों की भीड़ जमा हो गई और सभी हैरत में पड़ गए कि आखिर इंजन कैसे उतरकर नीचे खेत में जा पहुंचा

Advertisement
Read Time: 2 mins

बिहार के गया में शनिवार 14 सितंबर को रेल हादसा टल गया. किऊल रेलखंड पर शुक्रवार को वजीरगंज स्टेशन और कोल्हना हाल्ट के बीच रघुनाथपुर गांव के नजदीक एक चलता हुआ रेल इंजन पटरी से उतरकर खेत में चला गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इंजन को लूप लाइन में गया की ओर चलाया जा रहा था जो अचानक से अनियंत्रित हो गया. सूत्र के अनुसार इंजन के साथ कोई बोगी नहीं थी.

इंजन के ट्रैक से नीचे उतरते ही बगल वाली सड़क से गुजर रही यात्रियों की भीड़ जमा हो गई और सभी हैरत में पड़ गए कि आखिर इंजन कैसे उतरकर नीचे खेत में जा पहुंचा. लेकिन किसी को कुछ माजरा समझ में नहीं आया. घटना के कुछ ही देर बाद रेल राहत दल की टीम आकर इंजन को ट्रैक पर वापस लाने की कोशिश की जाने लगी.

वज़ीरगंज स्टेशन प्रबंधक से इस संबंध में बात कर जानकारी लेने का प्रयास किया गया. लेकिन वे मोबाइल रिसीव नही कर सके. घटना में किसी प्रकार के क्षति होने की सूचना नहीं है.

Topics mentioned in this article