कटिहार:
बिहार के कटिहार में नांव हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक नांव में कुल 17 लोगों के सवार होने की सूचना मिली थी, जिनमें से चार लोगों को बाहर निकाला गया था. अमदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे चार लोगों का इलाज चल रहा है.
वहीं अब तक कई लोग लापता हैं. यह घटना अमदाबाद थाना क्षेत्र के गदाई दियारा की बताई जा रही है. सुबह लोग दियारा क्षेत्र मे खेत देखने और खेत मे काम करने जा रहे थे. इस दौरान अनियंत्रित हो कर नांव पलटने से ये हादसा हुआ है. स्थानीय लोग बचाव कार्य मे जुटे हुए हैं.
Featured Video Of The Day
Pakistan से Drone के जरिए Punjab आए खतरनाक हथियार, International Arms Racket का भंडाफोड़














