‘यह चुनाव इज्जत और बराबरी की जंग’: बिहार में रैली में बोले ओवैसी

सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ वोट का नहीं बल्कि इज्जत, बराबरी और आने वाली पीढ़ियों के भविष्य का सवाल है. उन्होंने भावनात्मक अपील करते हुए लोगों से कहा, ‘‘अपनी सियासी ताकत को पहचानिए, संगठित होइए और उस नेता को चुनिए जो आपके लिए खड़ा हो सके.’’

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(फाइल फोटो)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओवैसी ने गया में चुनावी रैली में भाजपा, जदयू, राजद और कांग्रेस पर तीखा हमला किया
  • ओवैसी ने कहा कि पिछले साठ वर्षों से सभी प्रमुख दल गरीबों का शोषण कर रहे हैं और विकास नहीं हुआ है
  • उन्होंने बिहार में युवाओं के पलायन और बेटियों को शिक्षा के समान अवसर न मिलने की गंभीर समस्या बताई
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
गया:

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को गया जिले के चाकन्द हाई स्कूल मैदान में आयोजित चुनावी रैली में भाजपा, जदयू, राजद और कांग्रेस सहित सभी प्रमुख दलों पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि ये सभी दल पिछले 60 सालों से गरीबों का शोषण कर रहे हैं.

सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ वोट का नहीं बल्कि इज्जत, बराबरी और आने वाली पीढ़ियों के भविष्य का सवाल है. उन्होंने भावनात्मक अपील करते हुए लोगों से कहा, ‘‘अपनी सियासी ताकत को पहचानिए, संगठित होइए और उस नेता को चुनिए जो आपके लिए खड़ा हो सके.''

ओवैसी ने कहा कि दशकों से जनता केवल वोट डालती रही है, लेकिन न तो गरीबी खत्म हुई, न बेरोजगारी और न ही शिक्षा की स्थिति में सुधार हुआ. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार से युवाओं का पलायन लगातार बढ़ रहा है, बेटियों को शिक्षा के समान अवसर नहीं मिल रहे हैं जबकि सरकारें केवल वादों की राजनीति कर रही हैं.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा, ‘‘ मोदी कहते हैं न खाऊंगा, न खाने दूंगा, लेकिन उनके सहयोगी नीतीश कुमार की सरकार गरीबों को लूटने की आज़ादी दे रही है.'' उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में गरीबों के नाम पर जारी योजनाओं में भ्रष्टाचार बढ़ा है और रजिस्ट्रेशन से लेकर राहत योजनाओं तक रिश्वतखोरी का बोलबाला है.

ओवैसी ने घोषणा की कि एआईएमआईएम बिहार की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और यह लड़ाई ‘सियासी अस्तित्व और सम्मान की जंग' होगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Noida Techie Death: Police देखती रही, Delivery Agent ने 70ft गहरे Ditch में लगा दी छलांग!