बिहार में तेजस्वी यादव ने परिवारवाद के मुद्दे पर NDA को घेरा, मंत्री अशोक चौधरी ने पलटवार करते हुए क्या कहा

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष के नेताओं के परिवार के सदस्यों को सरकार ने आयोगों में एडजस्ट किया गया है. उन्होंने सरकार को यहां तक सलाह दे डाली कि बिहार में 'जमाई आयोग' का गठन कर देना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पटना:

बिहार की राजनीति में इन दोनों "जमाई राज" की चर्चा खूब जोरों पर है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सत्ता पक्ष के गठबंधन एनडीए को नेशनल दामाद आयोग कह कर परिवारवाद के मुद्दे पर घेरने में लगे हुए हैं. ऐसे में चिराग पासवान, जितेंद्र मांझी के साथ-साथ बिहार सरकार के मंत्री और जदयू के कद्दावर नेता अशोक चौधरी भी इस बार विपक्ष के खास निशाने पर है. कटिहार दौरे पर आए बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने परिवारवाद के मुद्दे पर जवाब दिया.

परिवारवाद के सवाल पर क्या बोले मंत्री अशोक चौधरी

जबाब में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि पूरे बिहार को पता है कि लालू यादव की छाती पर मूंग रोप कर उनके समधी जी दिवंगत किशोर कुणाल ने पटना महावीर मंदिर बनवाया था और अब उसी अपमान का बदला लेने के लिए तेजस्वी यादव किशोर कुणाल जी के पुत्र को निशाना बना रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश सरकार पर बड़ा निशाना साधा था. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष के नेताओं के परिवार के सदस्यों को सरकार ने आयोगों में एडजस्ट किया गया है. 

तेजस्वी यादव ने लगाए गंभीर आरोप 

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को 'जमाई आयोग' बनाने की सलाह इसलिए दी, क्योंकि बिहार सरकार की तरफ से अलग-अलग आयोगों में सत्ता पक्ष के कई नेताओं के दामादों को नियुक्त किया गया है. उन्होंने सवाल उठाया कि रामविलास पासवान के दामाद मृणाल पासवान, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के दामाद देवेंद्र कुमार और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी के दामाद सायन कुणाल को सरकार ने विभिन्न आयोगों और बोर्डों में जगह दी.

Featured Video Of The Day
Malegaon Blast Case: Sadhvi Pragya ने जो आपबीती सुनाई, जिसने सुना हिल गया | Maharashtra ATS
Topics mentioned in this article