अगर OBC वर्ग के हक को छीनेंगे तो यह वर्ग ईंट से ईंट बजा देगा : तेजस्वी यादव

केंद्र में सत्तासीन BJP सरकार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि यह लोग हमेशा से पिछड़ा (पिछड़ा वर्ग) विरोधी रहे हैं और उनकी मानसिकता महिला आरक्षण विधेयक में झलक रही है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पटना:

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बृहस्पतिवार को केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा को चेतावनी दी कि अगर अन्य पिछड़े वर्ग का हक वे छीनेंगे तो यह वर्ग ईंट से ईंट बजा देगा . राजद नेता ने महिला आरक्षण विधेयक लाने में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार की मंशा पर भी सवाल उठाया, जिसमें कहा गया है कि महिलाओं के लिए आरक्षण, जनगणना के पश्चात नए सिरे से परिसीमन के बाद ही लागू किया जाएगा. तेजस्वी ने पीटीआई-वीडियो से बातचीत में कहा, ‘‘ओबीसी कुल आबादी का लगभग 60 प्रतिशत है. मैं यह स्पष्ट करना चाहूंगा कि यदि उनके हिस्से का उल्लंघन करने का कोई प्रयास किया जाता है, तो वे जानते हैं कि इस पर दावा कैसे करना है.'

उन्होंने केंद्र में सत्तासीन भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'यह लोग हमेशा से पिछड़ा (पिछड़ा वर्ग) विरोधी रहे हैं और उनकी मानसिकता महिला आरक्षण विधेयक में झलक रही है. आखिर क्या वजह है कि इन्होंने पिछड़ा, अति पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं के लिए इस बिल में प्रावधान नहीं किया है. उन्होंने कहा कि इस बिल के माध्यम इन समुदाय के लोगों को पूरी तरह से छलने का काम किया गया है.

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं की ओबीसी वर्ग एक लड़ाकू (जागरूक) वर्ग है, अगर ओबीसी वर्ग के हक को छीनेंगे तो यह वर्ग ईंट से ईंट बजा देगा.' बुधवार को लोकसभा में विधेयक पारित होने पर कांग्रेस और जद (यू) दोनों ने कमजोर वर्गों की महिलाओं के लिए प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने की मांग पर सहमति जताते हुए विधेयक के पक्ष में मतदान किया था.
 

Advertisement

ये भी पढ़ें- :

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi: Cyber Extortion का सनसनीखेज मामला आया सामने, American Model बन लड़कियों को किया Blackmail
Topics mentioned in this article