- बिहार में हाल के दिनों में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है, जिसमें कारोबारियों और आम लोगों को निशाना बनाया गया है.
- पटना, गया, नालंदा और सीतामढ़ी जैसे जिलों में गोली मारकर हत्या की कई घटनाएं हुई हैं, जिससे राज्य में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए हैं.
- विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में हत्या की घटनाएं इतनी बढ़ गई हैं कि गिनती मुश्किल हो गई है.
बिहार में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. बीते कुछ दिनों में कारोबारियों से लेकर आम इंसान तक को अपराधियों ने अपना निशाना बनाया है. कुछ दिन पहले ही बिहार के जाने-माने कारोबारी गोपाल खेमका की उनके घर के बाहर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद भी राजधानी पटना समेत सूबे के अलग-अलग जिलों में सरेआम लोगों को गोली मारने की कई घटनाएं हुई हैं. राज्य में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने इन घटनाओं को लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट भी किया है. इस पोस्ट में उन्होंने पटना से लेकर गया और नालंदा तक में हुई इस तरह की घटनाओं को जिक्र किया है.
स्थानीय लोगों की मदद से घायल कारोबारी को आनन-फानन में इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दूसरी घटना पटना के कंकड़बाग से सामने आई, जहां शनिवार शाम एक पार्क में कई राउंट फायरिंग हुई.