बिहार में हाल के दिनों में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है, जिसमें कारोबारियों और आम लोगों को निशाना बनाया गया है. पटना, गया, नालंदा और सीतामढ़ी जैसे जिलों में गोली मारकर हत्या की कई घटनाएं हुई हैं, जिससे राज्य में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए हैं. विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में हत्या की घटनाएं इतनी बढ़ गई हैं कि गिनती मुश्किल हो गई है.