पटना में रैली के दौरान बाल-बाल बचे तेजस्वी यादव, मंच पर पोडियम से टकराया ड्रोन, VIDEO

तेजस्वी मंच पर बने पोडियम से अपनी आवाज बुलंद कर ही रहे थे कि तभी अचानक एक ड्रोन उन तक पहुंच गया. तेजस्वी कुछ समझ पाते इससे पहले ड्रोन उनके और करीब आ गया. ऐसे में तेजस्वी को अपना भाषण छोड़ झुकना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

तेजस्वी यादव के पास पहुंचा ड्रोन.

फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • तेजस्वी यादव ने पटना में वक्फ बचाओ, संविधान बचाओ सम्मेलन को संबोधित किया.
  • इस दौरान एक ड्रोन उनके पोडियम के करीब पहुंचकर टकरा गया, जिससे अफरातफरी मच गई.
  • तेजस्वी को भाषण रोककर झुकना पड़ा जब ड्रोन अचानक उनके पास आया.
  • सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत ड्रोन को कब्जे में लिया और जांच शुरू की गई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

बिहार चुनाव को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव इन दिनों खूब पसीना बहा रहे हैं. अलग-अलग जिलों के दौरे, अलग-अलग जगहों पर रैली, विभिन्न समाज के साथ संवाद का दौर चल रहा है. इसी कड़ी में रविवार को राजधानी पटना में तेजस्वी यादव एक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. तेजस्वी मंच पर बने पोडियम से अपनी आवाज बुलंद कर ही रहे थे कि तभी अचानक एक ड्रोन उन तक पहुंच गया. तेजस्वी कुछ समझ पाते इससे पहले ड्रोन उनके और करीब आ गया. ऐसे में तेजस्वी को अपना भाषण छोड़ झुकना पड़ा. ड्रोन तेजस्वी के पोडियम से टकराया. इस दौरान कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति हो गई.

वक्फ बचाओ, संविधान बचाओ रैली के दौरान तेजस्वी के पास पहुंचा ड्रोन

दरअसल तेजस्वी यादव ने पटना के गांधी मैदान में वक्फ बचाओ संविधान बचाओ सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. तभी कवरेज में लगा एक ड्रोन तेजस्वी यादव की तरफ आ गया. तेजस्वी यादव पोडियम से खड़े होकर संबोधन कर रहे थे, तभी ड्रोन वहीं आकर टकराया. ड्रोन के अचानक पोडियम से टकराने के कारण तेजस्वी यादव को झुकना पड़ा.

तेजस्वी के पास ड्रोन पहुंचने का वीडियो भी सामने आया है. देखें वीडियो

तेजस्वी की सुरक्षा में चूक का मामला, चल रही जांच

थोड़ी देर के लिए तेजस्वी यादव को संबोधन रोकना पड़ा. फिर सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत ड्रोन को कब्जे में किया. मामले की जांच की जा रही है कि ड्रोन अचानक तेजस्वी के इतने करीब कैसे पहुंचा. मालूम हो कि आजकल देश-दुनिया में हो रही जंग में ड्रोन का इस्तेमाल खूब हो रहा है. जिस तरह से ड्रोन तेजस्वी के इतने करीब पहुंचा वह राजद नेता की सुरक्षा में बड़ा चूक का मामला हो सकता है.

यह भी पढ़ें - JDU का टिकट भी अमित शाह बाटेंगे, संजय झा BJP के आदमी... तेजस्वी ने नीतीश सरकार को क्यों कहा नकलची?