सीएम ने किया राष्ट्रगान का अपमान? बिहार विधानसभा में विपक्ष का हंगामा, नीतीश को मिला पप्पू यादव का साथ

एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह राष्ट्रगान के दौरान कथित तौर पर असामान्य तरीके से हाथ हिलाते नजर आए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पटना:

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राष्ट्रगान के कथित अपमान को लेकर सियासी घमासान मच गया है. इस मुद्दे ने न केवल विधानसभा और विधान परिषद में हंगामा खड़ा कर दिया, बल्कि सड़कों पर भी विपक्षी दलों ने प्रदर्शन तेज कर दिए हैं. विपक्ष ने इसे राष्ट्रीय अस्मिता से जोड़ते हुए नीतीश कुमार से माफी और इस्तीफे की मांग की है, वहीं नीतीश के समर्थन में अप्रत्याशित रूप से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव सामने आए हैं.उन्होंने नीतीश कुमार का बचाव किया है. 

विधानसभा में हंगामा, दोनों सदन स्थगित
एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह राष्ट्रगान के दौरान कथित तौर पर असामान्य तरीके से हाथ हिलाते नजर आए. विपक्ष ने इसे राष्ट्रगान का अपमान करार देते हुए बुधवार को विधानसभा और विधान परिषद में जमकर हंगामा किया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विधानसभा में कहा, "मुख्यमंत्री ने जो हरकत की है, वह न केवल राष्ट्रगान का अपमान है, बल्कि पूरे देश की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है.  सरकार को इस पर जवाब देना होगा. हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई. 

वहीं, विधान परिषद में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, "वीडियो में साफ दिख रहा है कि मुख्यमंत्री राष्ट्रगान के दौरान जिस तरह से व्यवहार कर रहे थे, वह शर्मनाक है.  उन्हें तुरंत माफी मांगनी चाहिए और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए.  राबड़ी ने इसे राष्ट्रीय सम्मान से जोड़ते हुए कहा, "यह सिर्फ बिहार की नहीं, पूरे देश की बात है. आज दुनिया देख रही है कि नीतीश कुमार ने राष्ट्रगान का अपमान किया। हम इसे हर मंच पर उठाएंगे. 

 विपक्ष का हमला: नीतीश की मानसिक स्थिति पर फिर उठे सवाल
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेताओं ने इस मुद्दे को और तूल देते हुए नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति पर भी सवाल उठाया राजद एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने कहा, "मुख्यमंत्री की मानसिक हालत ठीक नहीं है. राष्ट्रगान का अपमान करने वाला कोई भी व्यक्ति चाहे वह किसी भी पद पर हो, उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. नीतीश जी को खुद सोचना चाहिए कि अब वह इस पद के लायक नहीं हैं.

पप्पू यादव का समर्थन, आरजेडी पर पलटवार
जहां विपक्ष नीतीश कुमार के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाए हुए है, वहीं निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने नीतीश का बचाव करते हुए सबको चौंका दिया. पप्पू यादव ने कहा, "नीतीश कुमार का इरादा राष्ट्रगान का अपमान करना नहीं था. हर बात पर राजनीति करना ठीक नहीं है. उन्होंने इस मुद्दे को तूल देने के लिए आरजेडी पर निशाना साधा.  पप्पू यादव ने आरक्षण के मुद्दे पर भी आरजेडी को घेरा और कहा, "जब सत्ता में थे, तब आरक्षण के लिए क्या कदम उठाए? अब सिर्फ वोट की राजनीति के लिए शोर मचा रहे हैं.  

Advertisement

नीतीश सरकार की चुप्पी
इस पूरे विवाद पर नीतीश कुमार या उनकी सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. सूत्रों के मुताबिक, जेडीयू के नेता इस मुद्दे को ठंडा करने की कोशिश में जुटे हैं, लेकिन विपक्ष के तीखे हमले और सड़क पर बढ़ते प्रदर्शन ने सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं.

ये भी पढ़ें-: बिहार पुलिस की गाड़ी में मिली शराब, पढ़ें क्या है पूरा मामला

Featured Video Of The Day
CM Yogi Adityanath का सख्त संदेश Bihar के लिए भी संकेत? | UP News | Bihar Election 2025
Topics mentioned in this article