JDU का टिकट भी अमित शाह बाटेंगे, संजय झा BJP के आदमी... तेजस्वी ने नीतीश सरकार को क्यों कहा नकलची?

Tejashwi Yadav attacks on Nitish Govt: पेंशन राशि बढ़ाने जाने के फैसले पर तेजस्वी ने कहा कि 20 साल से आज तक पेंशन नहीं बढ़ा लेकिन जब मैंने बोला तो इनलोगों ने इसे बढ़ा दिया. आप लिख कर गारंटी ले ले कि यह सरकार माई बहिन योजना की भी कॉपी लाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
तेजस्वी यादव.

Bihar Politics: बिहार में मानूसन की एंट्री के बाद लोगों से गर्मी से राहत मिली है. लेकिन प्रदेश का सियासी पारा दिन-ब-दिन ऊपर ही चढ़ते जा रहा है. वजह है बिहार में अगले कुछ ही महीनों बाद विधानसभा चुनाव होना है. राज्य के साथ-साथ केंद्र के नेता भी चुनाव के मोड में आ चुके हैं. बंद कमरे में मीटिंग से सियासी दांव और टिकटों का बंटवारा सेट किया जा रहा है तो दूसरी ओर मीडिया और लोगों के सामने आकर पक्ष-विपक्ष एक-दूसरे पर आरोपों की बारिश कर रही है. इसी कड़ी में शनिवार को बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार और एनडीए नेताओं की रैलियों पर करारा हमला बोला है. 

जदयू का टिकट भी अमित शाह बांटेंगेः तेजस्वी यादव 

भाजपा-जदयू की चुनावी रणनीती और एनडीए में टिकट बंटवारे पर तेजस्वी ने कहा कि जदयू का टिकट भी अमित शाह बाटेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि संजय झा भाजपा के आदमी है. यह सिर्फ नीतीश कुमार का इस्तेमाल कर रहे हैं, चुनाव के बाद सब जान रहा है नीतीश जी का क्या होगा? तेजस्वी ने आगे कहा कि नीतीश जी की उम्र हो चुकी है. अब बिहार उनसे संभल नहीं रहा है.

पेंशन राशि बढ़ाने जाने के फैसले पर तेजस्वी ने कहा कि 20 साल से आज तक पेंशन नहीं बढ़ा लेकिन जब मैंने बोला तो इनलोगों ने इसे बढ़ा दिया. आप लिख कर गारंटी ले ले कि यह सरकार माई बहिन योजना की भी कॉपी लाएगी. 

तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार को क्यों कहा नकलची

बिहार में शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेंशन बढ़ाने की घोषणा की. बिहार में वृद्धा पेंशन जो अभी तक प्रतिमाह 400 रुपए मिला करती थी, उसे बढ़ाकर 1100 करने का फैसला किया गया है. नीतीश सरकार के इस फैसले पर तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार सरकार नकलची सरकार है. बिहार सरकार ने आज वृद्धा पेंशन की राशि को 400 से बढ़ाकर 1100 किया. हमने पिछले ही साल इसका ऐलान किया था कि हमारी सरकार बनेगी तो वृद्ध पेंशन योजना को हमलोग बढ़ाकर 1500 कर देंगे.

अपने दावे के साथ तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपना पुराना वीडियो भी जारी किया, जिसमें वो सरकार आने पर पेंशन राशि बढ़ाने का आश्वासन देते नजर आ रहे हैं.  

Advertisement

पीएम मोदी के बिहार दौरे पर 100 करोड़ हो रहे खर्चः तेजस्वी

पीएम मोदी के बिहार दौरे पर तेजस्वी यादव ने कहा, कल मोदी जी आए थे, बार-बार आते रहेंगे. अमित शाह भी बिहार में डेरा जमा कर रहेंगे. पीएम की रैली पर लगभग 100 करोड़ रुपये खर्च होते है. 200 रैली पीएम मोदी ने बिहार में किए है. एक रैली पर 100 करोड़ यानी 200 रैली पर 20 हज़ार करोड़ रुपये खर्च किए गए है.

पॉकेटमार वाले बयान पर तेजस्वी ने क्या कहा

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी और देश का सबसे ग़रीब राज्य बिहार. यह लोग बिहार का ख़ज़ाना लूट रहे है. कल बहुत लोग को बुरा लगा जब हमने पॉकेटमार कहा था. जनता के पॉकेट मारने वाले को पॉकेट मार ही कहा जाता है. बिहार की आम जनता का पैसा लूटा जा रहा है. एक बार भी मोदी जी ने महँगाई और बेरोजगारी पर कुछ नहीं बोला.

यह भी पढ़ें - तेजस्वी के "पॉकेटमार" बयान पर सियासी संग्राम; सम्राट चौधरी ने सुनाया अमिताभ का डायलॉग

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pawan Singh ने पत्नी Jyoti Singh के लिए बुलाई Police? घर में घुसते ही फूट-फूटकर रोईं, Video Viral