सरकार में हिम्मत है तो मुझे गोली मार दे... सम्राट चौधरी के जुबानी हमले पर भड़के तेजस्वी यादव

बिहार विधानसभा में गुरुवार का दिन बेहद हंगामेदार रहा. सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच जमकर बवाल हुआ. तेजस्‍वी यादव के भाषण के दौरान सम्राट चौधरी भड़क गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप और जुबानी जंग तेज हो गई है.
  • नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के बीच विधानसभा में तीखी बहस हुई.
  • तेजस्वी यादव ने भाजपा पर सदन में गालियों और अपशब्दों के आरोप लगाते हुए सरकार को चुनौती दी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना :

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तल्‍खी लगातार बढ़ती जा रही है. दोनों ही ओर से जुबानी जंग जारी है और एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगाए जा रहे हैं. बिहार विधानसभा में गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव और उप मुख्‍यमंत्री सम्राट चौधरी के बीच जमकर बहस हो गई. चौधरी ने तेजस्‍वी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि जिसका बाप अपराधी है, वो क्‍या बोलेगा. वहीं तेजस्‍वी ने कहा कि भाजपा के डिप्टी सीएम मुझे गालियां देते हैं. सरकार में हिम्मत है तो मुझे जेल भेज दे या गोली मार दे.

बिहार विधानसभा में गुरुवार का दिन बेहद हंगामेदार रहा. सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच जमकर बवाल हुआ. तेजस्‍वी यादव के भाषण के दौरान सम्राट चौधरी इस कदर भड़क गए कि उन्‍होंने तेजस्‍वी से कह दिया कि जिसका बाप अपराधी है, वो क्‍या बोलेगा. 

सारी सीमाएं लांघ रही है भाजपा : तेजस्‍वी यादव

बाद में भाजपा पर हमला बोलते हुए तेजस्‍वी यादव ने कहा कि भाजपा सारी सीमाएं लांघ रही है. भाजपा ने जिस तरह से मुझे गालियां दी हैं, ऐसा सदन में आज तक कभी भी नहीं हुआ. उन्‍होंने कहा कि भाजपा के डिप्टी सीएम भी मुझे गालियां देते हैं.

साथ ही तेजस्‍वी यादव ने कहा कि मैंने कोई अपशब्द नहीं बोला है. उन्‍होंने कहा कि कोई साबित कर दे कि हमने अपशब्‍द बोला है. राजनीतिक जीवन में कभी अपशब्द नहीं बोला है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि सदन में मुझे मां-बहनों की गालियां दी गईं.

तेजस्‍वी यादव ने कहा कि यदि सरकार में हिम्‍मत है तो मुझे जेल भेज दे या गोली मार दे. मैं अपना लाइसेंसी हथियार दे देता हूं, सरकार मुझे मरवा दे. साथ ही उन्‍होंने आरोप लगाया कि सदन में माइक को तोड़कर उनकी तरफ मारने की कोशिश की गई.

नीतीश को सलाह- आसपास के लोगों से सचेत रहें

साथ ही तेजस्‍वी यादव ने नीतीश कुमार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्‍होंने नीतीश कुमार से कहा कि अपने आसपास के लोगों से सचेत रहिए. उन्‍होंने कहा कि तीन-चार भाजपा के लोग हैं. साथ ही कहा कि अब लोग कहने लगे हैं कि जेडीयू भाजपा का प्रकोष्ठ बन गया है.

Advertisement

बुखार छुड़ा देते... सम्राट चौधरी पर बरसे तेजप्रताप

उधर, आरजेडी विधायक तेजप्रताप यादव का सम्राट चौधरी को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. तेजप्रताप यादव ने कहा कि जिस तरीके से मेरे पिता पर आरोप लगाया है, अगर सदन में हम होते तो सम्राट चौधरी का बुखार छुड़ा देते. साथ ही उन्‍होंने कहा कि सम्राट चौधरी अपराधी छवि के लोग हैं. उनकी इज्‍जत गिर चुकी है.

Featured Video Of The Day
Jhalawar School Collapse: जहां 7 बच्चों की मौत से पसरा था मातम, वहीं VIP मूवमेंट के लिए बनाई सड़क
Topics mentioned in this article