क्या बिहार में साइकिल पर सवार होंगे तेज प्रताप? सपा कार्यालय पहुंचने से अटकलें तेज

तेज प्रताप पटना स्थित समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने आगामी चुनावों को लेकर करीब एक घंटे तक लंबी चर्चा की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • तेज प्रताप ने बिहार के महुआ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.
  • तेज प्रताप यादव ने समाजवादी पार्टी कार्यालय का दौरा किया और आगामी चुनाव को लेकर चर्चा किया.
  • तेज प्रताप और अखिलेश यादव के बीच अच्छे संबंध हैं, जिससे सपा के टिकट पर चुनाव जीतने की संभावना बढ़ी है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे cयादव परिवार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से अलग-थलग पड़ने के बाद बिहार में अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रहे हैं. बुधवार को तेज प्रताप पटना स्थित समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने आगामी चुनावों को लेकर करीब एक घंटे तक लंबी चर्चा की. उनके इस दौरे ने सियासी गलियारों में नई अटकलों को जन्म दिया है, जिसमें कभी NDA में शामिल होने तो कभी नई पार्टी गठन की बातें सामने आ रही हैं.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ अच्छे संबंध

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बिहार के महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा की है. उन्होंने साफ किया कि वह 'टीम तेज प्रताप' के बैनर तले निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरेंगे. हालांकि, बुधवार को पटना स्थित समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यालय के उनके दौरे ने सियासी हलकों में नई अटकलों को जन्म दे दिया है. चर्चा है कि अगर तेज प्रताप सपा के टिकट पर चुनाव लड़ते हैं, तो उनकी जीत की राह आसान हो सकती है, खासकर क्योंकि उनके सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ अच्छे संबंध हैं.

वहीं, बीते दिनों में तेज प्रताप यादव ने विधायक भाई वीरेंद्र के आचरण को लेकर राजद पर निशाना साधा. तेजप्रताप यादव ने अपने ‘एक्स' हैंडल पर मनेर के विधायक भाई वीरेंद्र पर हमला करते हुए गुस्सा भरा पोस्ट लिखा. भाई वीरेंद्र के खिलाफ एक पंचायत सचिव ने प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिन्हें विधायक ने टेलीफोन पर बातचीत के दौरान ‘जूतों से पीटने' की धमकी दी थी.

इस पोस्ट में तेज प्रताप यादव ने अपनी एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें वह महात्मा गांधी और बाबासाहेब आंबेडकर की तस्वीरों से सजी एक दीवार के पास बैठे हैं. इसके साथ ही भाई वीरेंद्र की एक छेड़छाड़ वाली तस्वीर भी है, जिसमें वह हाथ में जूता लिए हमला कर रहे हैं.

विधायक तेज प्रताप यादव ने पूछा, ‘‘क्या राजद अपने विधायक भाई वीरेंद्र के खिलाफ कार्रवाई करेगा, जिन्होंने अनुसूचित जातियों और जनजातियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की और जान से मारने की धमकी भी दी. आंबेडकर के आदर्शों की रत्ती भर परवाह नहीं की.''

Featured Video Of The Day
Jantar Mantar Protest: SSC के खिलाफ Teachers ने काली पट्टी बांध किया प्रदर्शन | SSC Student Protest